News34 chandrapur
बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 बल्लारपुर के अति व्यस्त मार्ग आलपल्ली रोड पर आज दोपहर एक बजे के करीब हिंगणघाट के संत कबीर वार्ड निवासी मोहम्मद फारुख अब्दुल गफ्फार (७०) की सोलह चक्का ट्रक क्रमांक एमएच 34 एजे 3596 तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हुई है।
बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन चौक परिसर में रास्ता पार करने के दौरान यह हादसा हुआ है, बल्लारपुर में ताज फ्लावर व्यवसाई हामिद भाई के समधी होने की जानकारी मिली है, शहर के मुख्य मार्ग किनारे दूसरे शहरों से आए मतिमंद व पागल लोगों से भी वाहन चालकों को बड़ी असुविधा होते रहती है बीच सड़क पर आकर खड़े हो जाते है कई बार दुर्घटनाएं होते होते टल जाती है, पुराने व नए बस स्टैंड परिसर में यह घटना होने से परिसर में आवागमन करते नागरीको में भय व्याप्त है। fatal accident
👉 शहर के बीच से जानेवाले मुख्य राज्य मार्ग में अतिक्रमण सतत बढ़ते जा रहा है जिससे भयानक दुर्घटनाओं को आमंत्रण दिया जा रहा है रेलवे चौक ,बस स्टैंड परिसर, बालाजी कांप्लेक्स के पास, सुभाष टाकीज के सामने, कला मंदिर , पेपर मील परिसर, वनविभाग के एंट्री गेट के सामने हर समय नागरिकों को जान हथेली में लेकर रास्ता पार करना पड़ता है शहर की यातायात व्यवस्था लड़खड़ाई नजर आती है आवश्यकता है कि समय रहते संबंधित विभाग ने ध्यानाकर्षित कर उचित कार्रवाई कर मार्ग सुचारू करे ऐसी मांग नागरीको द्वारा कि जारही है । railway square
