News34 chandrapur (रमेश निषाद)
बल्लारपुर - दो दिन पहले बल्लारपुर शहर के प्रसिद्ध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स वेंकटेश अंपायर में बियर शॉपी खोले जाने की खबर जैसे ही लगी इस विषय को लेकर के वेंकटेश एंपायर कॉम्प्लेक्स में सभी दुकानदार तथा ऑफिस के लोगों ने एकत्रित होकर के इस का निषेध किया।
beer shopee
beer shopee
वेंकटेश अंपायर बड़ा कॉम्प्लेक्स होने के वजह से वहां पर बैंक, 10वीं और 12वीं की बड़ी बच्चियां ट्यूशन के लिए आते हैं। साथ ही कॉम्प्लेक्स में बड़ी मात्रा में महिलाएं दुकानों में काम करती हैं, भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना पार्टी का जनसंपर्क कार्यालय कॉम्प्लेक्स में है। गजानन सुपरमार्केट किराना की बड़ी दुकान है महिलाओं के सामान की भी बड़ी दुकान तथा होलसेल कपड़े की दुकान होने के वजह से कॉम्प्लेक्स में काफी लोगों का आना जाना रहता है सभी लोगों के लिए कॉम्प्लेक्स के बैक साइड में एकमात्र महिला तथा पुरुष शौचालय है जिसके ठीक बगल में 5 फीट के अंतर में चोरी चोरी से बीयर शॉपी की शुरुआत होने जा रही थी। जिसका विरोध काम्पलेक्स के सभी लोगों ने किया इस विषय को लेकर के लोगों ने भाजपा के शहर अध्यक्ष काशीनाथ सिंह से संपर्क किया काशीनाथ सिंह ने तुरंत थानेदार उमेश पाटिल को बताया फिर पुलिस डिपार्टमेंट के लोगों को सूचित करने के बाद आबकारी विभाग के प्रमुख पाटिल को इस विषय की जानकारी दी गई और उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारे लोग जाकर के उस जगह का मुआयना करेंगे और उसी निमित्य उनके दो कर्मचारी जगदीश पवार आए हुए थे, उन्होंने भी एक्सेप्ट किया कि ये जगह सही में संवेदनशील है यहां पर यह दुकान नहीं होना चाहिए उपस्थित काम्पलेक्स के सभी लोगों के साथ में आबकारी विभाग के प्रमुख के प्रतिनिधि के तौर पर आए दोनों कर्मचारियों को निवेदन दिया गया और तुरंत वहीं से फोन पर बात कर आबकारी विभाग के जो प्रमुख है पाटिल साहब उन्होंने आश्वासन दिया कि परसों उनकी टीम आ करके उस विषय को गंभीरता से जांच करेगी।
काम्पलेक्स के सभी की एक ही मांग है कि वहां पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में जो एक वॉशरूम साथ में बियर शॉपी जब खुलेगी तो वहां पर निश्चित रूप से बड़ी अनहोनी होने का संभावना है नागरिकों ने चिंता व्यक्त किया कि अनहोनी होने से पहले ही उस दुकान को वहां से ट्रांसफर किया जाए। सभी लोगों ने निवेदन बनाकर दस्तखत दिये तथा आने वाले समय में अगर यह दुकान तुरंत ट्रांसफर नहीं होता है तो बड़े पैमाने पर इसका विरोध तब तक किया जब तक यहां से हटाया नहीं जाएगा।
प्राथमिक जानकारी में बताया गया कि काम्पलेक्स के मालिक ने राजूरा के किसी आदमी को यह शॉप सेल किए थे। इसके बावजूद अगर इस तरह का शॉप शुरू होता है तो निश्चित रूप से इंसानियत के लिए मानवता के लिए और खासतौर से शहर की बच्चियों के लिए एक बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है जिसका अंदाजा शायद संबंधित अधिकारियों को नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार चार-पांच महीने पूर्व ही शॉप मालक ने बियर शॉपी का परमिशन प्राप्त कर चुका है ऐसा जानकारी आबकारी विभाग के अधीक्षक के तरफ से आए कर्मचारियों ने बताया।