News34 chandrapur
बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 बल्लारपुर रेलवे सायडिंग में रैंक लोडिंग के लिए सास्ती ओपन कास्ट माइन से कोयला आसमी रोड कैरियर प्रा लि कंपनी के माध्यम से ट्रांसपोर्टिंग शुरू है, जिसमें वाहन चालकों से कोयला तस्करों के मधुर संबंध के चलते कोयला रेलवे सायडिंग में खाली नहीं करते हुए कोयला तस्करों के बताए ठिकानों पर खाली किया जा रहा है,
यह बात रात पाली में कार्यरत श्रीकांत नामक गार्ड व रेलवे साइडिंग इंचार्ज एस के राव के ध्यान में आते ही रेलवे सायडिंग की विपरित दिशा में जाते दो ट्रक एमएच 40 सीडी 6018 व एमएच 40 सीडी 6019 को पकड़कर कारवाही की है। वाहन चालक को पुलिस के हवाले किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है, जबकि यह पहली घटना नहीं है सूत्रों कि माने तो करीब बीस दिनों से रोजाना चार से पांच ट्रक कोयला रात में कोयला तस्करों के निर्देशित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है, इसमें कुछ गार्ड, कांटा बाबू व सास्ती ओपन कास्ट माइन के बाबू आदि की सांठगांठ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है इस मामले कि गहराई से जांच करने की आवश्यकता है, सनद रहे इसप्रकार की घटना में चार साल पूर्व दो गार्ड को दोषी पाए जाने पर वैकोली प्रबंधन ने नौकरी से बर्खास्त किया था । coal scam
यह बात रात पाली में कार्यरत श्रीकांत नामक गार्ड व रेलवे साइडिंग इंचार्ज एस के राव के ध्यान में आते ही रेलवे सायडिंग की विपरित दिशा में जाते दो ट्रक एमएच 40 सीडी 6018 व एमएच 40 सीडी 6019 को पकड़कर कारवाही की है। वाहन चालक को पुलिस के हवाले किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है, जबकि यह पहली घटना नहीं है सूत्रों कि माने तो करीब बीस दिनों से रोजाना चार से पांच ट्रक कोयला रात में कोयला तस्करों के निर्देशित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है, इसमें कुछ गार्ड, कांटा बाबू व सास्ती ओपन कास्ट माइन के बाबू आदि की सांठगांठ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है इस मामले कि गहराई से जांच करने की आवश्यकता है, सनद रहे इसप्रकार की घटना में चार साल पूर्व दो गार्ड को दोषी पाए जाने पर वैकोली प्रबंधन ने नौकरी से बर्खास्त किया था । coal scam
👉 वेकोली के इस परिसर में सभी चलने वाले ट्रक जीपीएस सिस्टम से लैस है रेलवे सायडिंग तक जीपीएस चालू रखते है, उसके बाद जीपीएस की पिन चालक द्वारा निकालकर बंद कर कोयला तस्करों तक कोयला पहुंचाकर पुनः जीपीएस शुरू किया जाता है। पिछले बीस दिनों में तकरीबन 60 ट्रक कोयला चोरी होने की जानकारी GPS के माध्यमसे प्रकाश में आयी है। coal scam in chandrapur
कोयला तस्करी का यह गोरखधंदा एरिया जनरल मैनेजर सव्यसांची डे, क्षेत्रिय सुरक्षा अधिकारी राजुरकर, उपक्षेत्रीय अधिकारी राजेश मिश्रा की नाक नीचे खुलेआम चल रहा है किंतु यह कार्यवाही कोसो दूर बताई जा रही है। तीन दिनों बाद भी मामले कि लीपापोती में वेकोली प्रबंधन लगा हुआ है अब तक नहीं हुई पुलिस कार्रवाई ? Wcl chandrapur