News34 chandrapur रमेश निषाद
बल्लारपूर - बल्लारपुर के रहिवासी गोवरी डीप ओपन कास्ट माइन में ड्राइवर पद पर कार्यरत इनकी मातृभाषा तेलुगू है और असली नाम वेंकट भंडारी है लेकिन ये बाबू भंडारी "हमनवा" के नाम से कविताएं लिखते हैं 2016 जनवरी से इन्होंने कविताएं लिखना शुरू किया लेकिन इनको सम्मान पत्र 2020 से आना शुरू हुए और आज तक 240 सर्टिफिकेट प्राप्त हुए।
Golden Book of World Records
Golden Book of World Records
कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली, कलकत्ता इतने राज्यों से सम्मान पत्र प्राप्त हुए और इतने ही राज्यों के समाचार पत्रों में इनकी कविताएं प्रकाशित होते रहती है। और अब इनका नाम गोल्डन बूक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है अंजलि भागवत जो कि निशानेबाज है इन्हें राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) से नवाजा गया इन पर इन्होंने अपनी रचना प्रस्तुत की और ये रचना को "मेज़र ध्यानचंद खेल रत्न काव्य सरोवर" पुस्तक में शामिल किया गया कवि बाबू भंडारी "हमनवा" जी का नाम गोल्डन बूक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। तीन बार चंद्रपुर आकाशवाणी से कविताएं प्रसारित हुए हैं और एक पैगाम-ए-ग़ज़ल नाम से पुस्तक भी प्रकाशित हुआ है। Major Dhyan Chand Khel Ratna