News34 chandrapur (रमेश निषाद)
बल्लारपुर : बल्हारशाह वन परिक्षेत्र अंतर्गत सातारा कोमटी के कक्ष क्रमांक 439 में आज सुबह 11.15 बजे एक बाघ मृत मिलने से अ़धिकारियों में खलबली मच गई. किन्तु बाघ के सारे अंग सुरक्षित रहने से उन्होंने चैन की सांस ली. उक्त बाघ नर है और लगभग 3 वर्ष का है. उसके मौत का कारण पता नहीं चल पाया. Tadoba tiger
जानकारी के मुताबिक वन विभाग के कर्मचारी सुबह गस्त पर निकले थे. जिन्हे यह बाघ मृत दिखा. उन्होंने इसकी जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी भोवरे को दी. जिन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पंचनामा करने पश्चात बल्लारपुर के पशुधन विकास अधिकारी डी. पी. जांभुले व पशु वैधकीय अधिकारी डॉ. कुंदन पोडचलवार ने मध्यचांदा वनविभाग की उप वन संरक्षक श्रीमती श्वेता बोड्डू, राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण के प्रतिनिधि बंडू धोतरे, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) के प्रतिनिधि मुकेश भांददकर एवं बल्हारशाह के वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेश भोवरे की उपस्थिति में बाघ का पोस्टमार्टम किया गया.
पोस्टमार्टम के बाद बाघ के अंगों के नमूने लिए गए. उक्त नमूनों को परीक्षण के लिए रासायनिक विश्लेषक, जिला न्याय सहायक, वैद्यकीय प्रयोगशाला नागपुर भेजा जाएगा. भोवरे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. Tiger dead body found
मामले की जांच मध्यचांदा वनविभाग की उप वन संरक्षक श्रीमती श्वेता बोड्डू व मध्य चंदा वन परिक्षेत्र चंद्रपुर के सहायक वन संरक्षक (वन एवं वन्य जीव) श्रीकांत पवार के मार्गदर्शन में बल्हारशाह के वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेश भोवरे कर रहे हैं.