News34 chandrapur
चंद्रपूर/केरळ - राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की “भारत जोड़ो” यात्रा की शुरुआत 7 सितम्बर से कन्याकुमारी से शुरुआत हुई। राहुल गांधी के साथ सैकड़ों नेता, हजारों कार्यकर्ता व लाखों जनता पैदल मार्च कर रहे हैं।
राहुल गांधी के साथ यात्रा कमेटी के चेयरमैन दिग्विजय सिंह, राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस महासचिव KC वेणुगोपाल व श्री जयराम रमेश व प्रमुख नेताओं के साथ चंद्रपुर से NSUI के राष्ट्रीय सचिव व AICC मेम्बर रोशन लाल बिट्टू प्रमुख रूप से भारत पदयात्री के तौर पर शामिल हैं।
Bharat jodo yatra
यात्रियों के साथ राहुल गांधी दिनभर औसत 25-30 KM पैदल यात्रा करते हैं, यात्रा के दौरान वो प्रमुख लोगों से चर्चा भी करते रहते हैं। इसी क्रम में उनके साथ चल रहे चंद्रपूर के रोशन लाल बिट्टू के साथ राहुल गांधी ने विभिन्न मुद्दों पर लंबी चर्चा किये।
Congress rahul gandhi
रोशन लाल बिट्टू ने बताया कि आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के साथ चर्चा में युवा, बेरोजगारी व शिक्षा के मुद्दों सहित महाराष्ट्र व चंद्रपुर जिले की राजनीति पर काफ़ी सकारात्मक चर्चा हुई, राहुल जी ने मुझे इस ऐतिहासिक पदयात्रा में शामिल करके पूरे जिले व महाराष्ट्र राज्य को गौरवांवित किया है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि भारत जोड़ो पदयात्रा का हिस्सा हूँ।
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई 3570 किमी लंबी यह यात्रा पांच महीनों में बारह राज्यों से होकर गुजरेगी और यह श्रीनगर में खत्म होगी. कि यह यात्रा इसलिए जरूरी है, क्योंकि देश में नकारात्मक राजनीति की जा रही है और जनता से जुड़े असली मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा रही है. बिट्टू ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य महंगाई, बेरोजगारी जैसे जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है.
