News 34 chandrapur (रमेश निषाद)
बल्लारपुर : महाबोधि दी लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर अधिष्ठान दिन मनाया गया. इस मौके पर बुद्ध जयंती 2023 तक बल्लारशाह को भिखारी मुक्त करने की तैयारी दर्शायी गई. Beggar free
आंबेडकर भवन के पास 15 अगस्त को कार्यक्रम हुआ. जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में जम्मूदीप संस्था के अध्यक्ष सुयोग खोबरागड़े, एड. विशाल मून, श्रीराम आखाड़ा के अध्यक्ष भास्कर पेंदोर, विनोद बुंदेला, अजय पाटिल, नारद प्रसाद, आशीष हांडे, महेश गुप्ता उपस्थित थे. इनके हाथों डां. बाबासाहेब आंबेडकर पूर्णाकृति प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. Buddha Jayanti 2023
फाउंडेशन ने बुद्ध जयंती 2023 तक बल्लारशाह को भिखारी मुक्त करने का संकल्प लिया है. जिस दिशा में प्रयास आरंभ है. दो लोगों को भिखारी के व्यवसाय से मुक्त कर उनका पुनर्वास करने की जानकारी संस्था के अध्यक्ष मनोज उमरे ने दी. सामाजिक कार्यकर्ता रेशमा शिंदे, सुयोग खोबरागडे, विशाल मून, महेश गुप्ता, नारद प्रसाद ने भिखारी मुक्त बल्लारपुर उपक्रम की सराहना करते हुए इसमें अपना पूरा पूरा योगदान देने का आश्वासन दिया. Ballarpur news
इस समय लाभार्थी साजन व वंदना का स्वागत तथा संस्था की ओर से वार्ड के बच्चों को नोटबुक व पेन का वितरण अतिथियों के हाथों किया गया. बच्चों ने वंदे मातरम प्रस्तुत किया.राष्ट्रगीत से कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.