News 34 chandrapur
चंद्रपूर : शहर से लगकर डी.ओ.सी. रोड ४ नं. खदान से लेकर अयप्पा मंदिर, चेक पोस्ट तक एक साइड की छोटी छोटी झाडीयाँ काटने के लिए वेकोली के संबंधित अधिकारीयों को बार बार अवगत कराया गया। coal india limited
किंतु कोई साफ सफाई इस एरिया में नहीं की गई। पिछले कुछ दिनों पहले इन छोटी छोटी झाडीयों का सहारा लेकर कुछ जंगली जानवरों ने इन्सानो पे और पालतु जनावरों wild animal को अपना शिकार बनाया है। इन वारदातों का सिलसीला बढ़ताही जा रहा है। इस बारें में वेकोली प्रशासन को पूरी पुख्ता जानकारी मिलने पर भी अगर कोई ठोस उपाय ना किये जाए यह एक गंभीर विषय है।? इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान केंद्रीत करने के लिए वेकोली के मुख्यप्रबंधक श्री साबीर शेख साहब को एक निवेदन देकर भारतीय जनता पार्टी उत्तर भारतीय मोर्चा के जिल्हाध्यक्ष रुद्रनारायण तिवारी इनके माध्यमसे निवेदन कर बताया गया की, तत्काल एक हप्ते में जेसीबी लगाकर बस्ती से ५० से ६० फिट की दुरी पर जो छोटे छोटे झाडीयाँ है, उन्हें तुरंत साफ किया। bjp chandrapur
वेकोली मुख्य प्रबंधक ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अपने अधिकारीयों को छोटी छोटी गाड़ियों को सफाई करने का आदेश दिया। uttar bhartiy morcha
निवेदन देते समय भाजपा अनुसूचित जमाती मोर्चा महानगर जिलाध्यक्ष धनराज कोवे, महामंत्री मुकेश यादव, महानगर उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, भाजपा अनुसूचित जाती महानगर जिल्हाध्यक्ष धम्मप्रकाश भस्मे, समाज सेवी, युवा मोर्चा महानगर सचिव युवा नेता सतिश तायडे, युवा नेता प्रलय सरकार, बाबा भोग, अरुण चक्रवती आदि उपस्थित थे।