News 34 chandrapur
बल्लारपुर : खानपान व दिनचर्या में बदलाव तथा सावधानी बरतकर बिना किसी दवाओं के मधुमेह से बचा जा सकता है. जानकार डॉक्टरों के मार्गदर्शन में उपाय करने पर यह रिवर्स भी हो सकता है. उक्त जानकारी डॉ. अनिल वंगलवार ने दी. Diebites
बामनी प्रोटीन्स लिमिटेड की ओर से मधुमेह दिवस के मौके पर आज कंपनी प्रांगण में मधुमेह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
जिसमें प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में वे बोल रहे थे. कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव के. ए. जॉर्ज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में एजीएम एन.जे. झिलपे, वरिष्ठ व्यवस्थापक सतीश मिश्रा, कामगार यूनियन के अध्यक्ष देवराव निंदेकर व यूनियन के मार्गदर्शक बालकृष्ण गोंदे प्रमुखत अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
डॉ. वंगलवार ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि मधुमेह कोई बीमारी नहीं है. शरीर का डिसऑर्डर है. diabetes patient diet chart
यदि कोई बीमारी होती तो उसे ठीक किया जा सकता था. जिंदगी भर दवा खाने की जरूरत नहीं पड़ती. मधुमेह को रिवर्स करने तथा उसे आने ही ना देने के लिए उचित डाइट, व्यायाम व समय-समय पर जांच कराकर सावधान रहने का सुझाव उन्होंने दिया. कंपनी के कामगार तथा अधिकारियों के सवालों एवं शंका का समाधान भी उन्होंने किया.
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत कामगारों के हाथों गुलाब पुष्प तथा मार्गदर्शक डॉ.वंगलवार का स्वागत चीफ एग्जीक्यूटिव के. ए. जॉर्ज के करकमलों से शॉल श्रीफल देकर किया गया. कार्यक्रम में बडी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.