बल्लारपुर - 8 अप्रेल दोपहर १:३० बजे रेलवे पटरी पार करने के दौरान आंबेडकर वार्ड निवासी दिलीप वर्मा (२२) नामक युवक की ट्रेन की चपेट मै आने से दर्दनाक मौत हुई। घटना की जानकारी परिसर में मिलते ही अफरातफरी सी मच गई।
बताया जाता है कि दिलीप अपने घर पैदल जा रहा था जब वो रेलवे पटरी पार कर रहा था तो उसी समय अचानक पिछे से ट्रेन की टककर लगने से उसकी मौत हुई। railway accident
इस पैदल रास्ते का सभी वार्डवासी आवागमन हेतु उपयोग करते है, यह इस परिसर की पहली घटना है। जबकि दो वर्ष पूर्व कोयला सैंपल लेनेवाले ठेका मजदूर बिजली के संपर्क में आने से हादसा हुआ था इस घटना से सभी स्तब्ध है इस परिसर से कोयला लोडिंग के लिए मालगाड़ी का आवागमन शुरू रहता है आगे की जांच बल्लारपुर पुलिस कर रही है।
