बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 महाराष्ट्र के पुर्व वित्तमंत्री सुधीरभाऊ मुनगंट्टीवार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक पुर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई क्रीडा संकुल 40 करोड़ 33 लाख की लागत से निर्माण हुआ है जिसका उदघाटन फिल्म Actor Amir Khan करकमलों से हुआ था जिसका कार्य अभी भी चालू है यहां पर बिजली की उचित व्यवस्था नहीं है ठेका कंपनी ने अब तक कार्य पूरा नहीं होने से PWD लोकनिर्माण विभाग व प्रशासन के स्वाधीन नहीं किया है ऐसे में यहां पर बने SWIMMING POOL टैंक की करीब 120 लोहे की जालियां (प्लेट) गायब दिखने पर यहां के प्रबंधक प्रसाद प्रभाकर पाटकर ने बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है ।
Atal bihari vajpayee stadium
👉 क्रीडा संकुल में हुई चोरी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विकास उर्फ डुक्कर काटया अजित पुरी (23) रा. कन्नमवार वार्ड, अर्जुन उर्फ अजय संजय चांदेकर (19) को हिरासत में लेकर पूंछताछ कि आरोपियों से मिली जानकारी पर भंगार व्यवसाई हामजा के पास से 21 प्लेट ,जावेद के भंगार दुकान से 40 प्लेट व क्रीडा संकुल परिसर के टूटे फूटे मकानों से 13 प्लेट पुलिस ने बरामद किया है अभी 46 प्लेट मिलनी शेष है जिसकी खोजबीन अभी भी जारी है। मामले की जांच थानेदार उमेश पाटिल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विकास गायकवाड़ व उनकी डि बी स्कौड टिम कर रही है ।