बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी महाराष्ट्र पत्रकार संघ शाखा बल्लारपुर में नगर परिषद के बहुउद्देशीय समाज मंदिर में पत्रकार दिन पर कलागौरव समारोह का आयोजन किया आचार्य बालशास्त्री जांभेकरजी की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शरूआत की गई जहां विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करनेवाले मान्यवरों का पत्रकार संघ ने सम्मानित किया है। राष्ट्रीय स्तर के कवि जो कि एक वर्ष में 92 आवर्ड से सम्मानित कवि बाबू भंडारी , Aaj Tak आजतक राष्ट्रीय चैनल के माध्यम से जन समस्या को उजागर करनेवाले चंद्रपुर के जिला प्रतिनिधि विकास राजुरकर, पत्रकारिता व राजकीय क्षेत्र से कामगारों को न्याय दिलाने व उनके लिए आंदोलन करनेवाले पत्रकार व कामगार नेता अजय दुबे, जेष्ठ पत्रकार श्रीनिवास उन्नाव ,पिछले 25 वर्षो से लगातार नगरसेवक रहे व विकास कार्य में सदैव तत्पर रहे सिक्की यादव, नवभारत के चंद्रपुर के उपसंपादक सुरेश वर्मा, गरीबों का मुफ्त में इलाज करनेवाले वैधकिय क्षेत्र से डॉ अनिल वाढ़ाई , निर्भय ट्रांसपोर्ट संचालक व सामाजिक क्षेत्र से तेजिंदरसिंह दारी ,पब्लिक एप के पत्रकार पारिश मेश्राम , झी मीडिया चंद्रपुर व गढ़चिरौली के जिला प्रतिनिधि आशीष आंबाडे आदि का स्मृतिचिन्ह,शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया है।
👉महाराष्ट्र पत्रकार संघ शाखा बल्लारपुर के कलागौरव समारोह के सत्कार कार्यक्रम में उद्घाटक के रूप में नगर परिषद मुख्याधिकारी विजय सरनाईक , कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष आंबाडे ने की विशेष अतिथि के रूप में प्रा डॉ विजय सोरते,प्रा डॉ प्रशांत राऊत , जिल्हाध्यक्ष सुरेश रामगुंडे, कवि सुदर्शनजी , राज्य कार्यकारिणी सदस्य पद्माकर पांढ़रे गुरुजी, प्रशांत विघ्नेश्वर मंच पर विराजमान रहे।
👉 महाराष्ट्र पत्रकार संघ के इस कार्यक्रम में जेष्ठ पत्रकार वसंतराव खेडेकर, अनिल पाण्डेय, गणेश रहीकवार , मंगेश रेगुंडवार , नरेंद्र सोनारकर ,सुजय वाघमारे , प्रशांत रणदीवे राजेश खेडेकर, योगेश खेडेकर आदि उपस्थित रहे , कार्यक्रम की सफलता के लिए महाराष्ट्र पत्रकार संघ के अध्यक्ष रमेश निषाद ,उपाध्यक्ष विकास राजुरकर , सचिव अजय रासेकर , कोषाध्यक्ष पारीश मेश्राम , सहसचिव विवेक गड़कर , प्रसिद्धी प्रमुख प्रशांत भोरे, अनेकेश्वर मेश्राम ,सुभाष भटवलकर , वैभव मेश्राम , देवेंद्र झाड़े आदि प्रयासरत रहे कार्यक्रम का संचालन घनश्याम बुरडकर व आभार प्रदर्शन प्रशांत विघ्नेश्वर ने किया ।