चंद्रपुर - जेसीआय चंद्रपुर ऑरबिट द्वारा रेडिएंट कोचिंग क्लासेस के ११ वी तथा १२ वी कक्षा के छात्रों एव चंद्रपुर ऑरबिट जूनियर जेसी विंग के सदस्य को बौद्धिक एकाग्रता तथा ध्येय कैसे निर्धारित किया जाना चाहिए। इस विषय पर व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए आँचल प्रशिक्षक जेसी मंजूषा हलकरे द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुआ।
Jci chandrapur
आँचल प्रशिक्षक जेसी मंजूषा हलकरे द्वारा विभिन्न संकटों में अपने ध्येय को कैसे प्राप्त करे तथा भविष्य के प्रति जागरूक कर विभिन्न क्षेत्र में क्या भविष्य हो सकता है, इसके बारे में जानकारी दी। इस कार्यशाला मे ५० से ज्यादा छात्रोंने लाभ उठाया।
कार्यशाला में रेडिएंट Coaching Classes कोचिंग क्लासेस के संचालक श्री नीरज जैन तथा जेसीआय चंद्रपुर ऑरबिट के अध्याय अध्यक्ष जेसी हरीश मुथा, उपाध्यक्ष जेसी प्रशांत ठाकरे, जेसी राजू जोशी, जेसी महेंद्र जोगी, जेसी जगदीश चावंडे, अध्याय की प्रथम महिला जेसी शोभा मुथा तथा जेसीआय चंद्रपुर ऑरबिट के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
