प्रतिनिधी/रमेश निषाद
बल्लारपूर - आम आदमी पार्टी बल्लारपुर शहर संयोजक रविकुमार पूप्पलवार जी द्वारा बार,बार जल प्राधिकरण के मुख्य अधिकारी बाराहाते जी को निवेदन के माध्यम से शहर की समस्या से अवगत कराने के बावजूद उन समस्या पर नियोजन बद्ध तरीके कार्य नही किया जा रहा है ।Water Authority
जनता मे जब,जब भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता समस्या जान ने है जाते तब,तब हमे जनता से जल प्राधिकरण से संबधित समस्या ज्यादा मिलति है इन समस्या का समाधान करने की मांग का बार,बार निवेदन देने के बावजूद महिनो,महिनो उन समस्या पर ध्यान नही दिया जा रहा है ।
इसी लिए आज बल्लारपुर शहर की जनता का धैर्य टूटता जा रहा है।इस बात को जल प्राधिकारन के अधिकारी से मिलकर बताया गया फिर एक बार उनसे शहर के समस्या को जल्द से जल्द निवारन करने की अपील की गई ।
संभधित अधिकारी जी ने भी 20 फरवरी तक सभी समस्या का निवाकरन करने का आश्वाशंन दिया है ।
अगर दिये गये समय मे शहर की समस्या को दर नही किया गया तो आम आदमी पार्टी समस्त शहर के समस्या ग्रस्त नागरिकोको साथ मे लेकर आंदोलन छेड़ने का इशारा किया गया।
ईस दौरान आम आद्मी पार्टी के महिला शहर सचिव ज्योती बाबरे,शहर महिला संघठण मंत्रि सरिता गुज्जर, टेकडी विभाग के दुर्गा शेंडे वाह्तूक संघठण प्रमुख अवधेश कुमार तिवारी,सागर कांबडे, प्रणय नगराडे,मौजुद रहे।