प्रतिनिधी/रमेश निषाद
बल्लारपूर - विश्वरत्न,भारतरत्न,महामानव,परमपूज्य डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के निमित्य शिक्षण सभापती सौ.सारिका कनकम के नेतृत्व में डॉ.आंबेडकर वार्ड,बल्लारपुर में विनम्र अभिवादन का कार्यक्रम लिया गया। इस अवसर पर प्रमुखता से मुख्यअतिथि के रूप में प्रमुखता से काशिनाथ सिंह (अध्यक्ष,भाजपा,बल्लारपुर) उपस्थित थे।डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर जी प्रतिमा को मुख्य अतिथि, काशीनाथ सिंह एवं सौ.सारिका कनकम एवं साँची महिला बुद्ध विहार के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं सभी उपस्थिति बांधवों के द्वारा पुष्प अर्पित कर के दिप प्रज्वलित किया गया और वंदना लेकर विनम्र अभिवादन किया गया। इस अवसर पर प्रमुखता से सतीश कनकम, राकेश रंगारी, देवेंद्र वाटकर, प्रकाश दोतपेल्ली, श्रीकांत आंबेकर, पवन कोत्तुरी, सचिन मेहरुलिया, श्रीनिवास कनकम, सुधाकर पारधि, सौ.पंचशिलाताई वेले, सौ.वनिता वेले, सौ.अर्चना खरतड, सौ.भावना पडवेकर, सौ.सोनल घोरगाटे, सौ.नीतिमा सुखदेवे, सौ.इंदु धोंगडे, सौ.अलोने, कु.स्नेहा वेले, कु.दीक्षा धोंगडे, कु.प्रमिला गोंडाने, सौ.गीता बहुरिया,अंजू बहुरिया,सौ.सोनीताई मेहरुलिया, सौ.सुरेखा धांदाडे, सौ.रामादेवी उपटलावार, नीलेश वेले, कशिश वेले, शुभम चिकाटे, रक्षित चिकाटे, श्रीकांत पेरका, श्रेयांश जैस्वाल, ईश्वर पेरका इत्यादि असंख्य बांधव उपस्थित थे।