प्रतिनिधि/रमेश निषाद
बल्लारपुर - स्थानीय वैभव कान्वेंट स्कूल में भारतीय संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबासाहेब के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस समय संस्था के अध्यक्ष श्री हेमंत मानकर सर, सचिव श्रीमती रजिया खान मडम, स्कूल के मुख्याध्यापक श्री विजय शिंदे सर, स्कूल शिक्षा विभाग प्रमुख कुमारी सीमा आमटे मडम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
6 dec Dr. Babasaheb Ambedkar
संस्था के अध्यक्ष श्री हेमंत मानकर सर द्वारा डा. बाबासाहब अंबेडकर जी के फोटो पर माल्यार्पण कर एवम मोमबत्ती जलाकर उन्हें अभिवादन किया गया।
महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में छात्रों ने डा. बाबासाहब अंबेडकर जी के जीवन का परिचय अपने भाषण द्वारा दिया।
संचालन श्रीमती सुचिता वाघमारे मैडम ने किया l
इस तरह स्कूल के शिक्षकों ,छात्रों एवं कर्मचारीवर्ग द्वारा डा बाबासाहब अंबेडकर जी को आदरांजलि दि गई।