बल्लारपुर (रमेश निषाद)
News 34 Ballarpur
👉 महाराष्ट्र सरकार के आदेश पर आज से स्कूल शुरू होते ही बल्लारपुर के केम तुकूम की जिला परिषद स्कूल में मुख्य अध्यापक भाऊराव तुमडे ने पांचवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ करने पर ग्रामीणों ने स्कूल को लगाया ताला , बल्लारपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर ताले में बंद हेडमास्टर को हिरासत में लेकर पूंछताछ जारी है , यदि पुलिस नहीं पहुंचती तो हेडमास्टर की जोरदार खातिरदारी ग्रामीणों ने बनाई थी ।
आज स्कूल का पहला दिन होने से कुछ ही छात्र जिला परिषद स्कूल पहुचे थे, उक्त छात्रा 5 वी कक्षा में पढ़ती है, हेडमास्टर ने अपनी उम्र का लिहाज न करते हुए ऐसी अमानवीय हरकत कर गुरु के नाम पर धब्बा लगाने का काम किया है।
headmaster molested the student
👉 कक्षा के अन्य बच्चो को बाहर साफ सफाई के लिए भेजकर उसके पश्चात आदिवासी छात्रा के गुप्तांग को हाथ लगाने पर छात्रा ने विरोध कर आपने मातापिता को घटना से अवगत करवाया है जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन व ग्रामीणों ने मुख्यधयपक तुमडे को कमरे में बंद कर पुलिस को फोन पर सूचित कर बुलाया है, पंचायत समिति बल्लारपुर की गट शिक्षण अधिकारी वर्षा पिपरे भी घटना स्थल पर पहुंची , उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजा पवार ने घटना स्थल का मुआयना किया है बल्लारपुर पुलिस के एपीआई रमीज मुलानी, एपीआई विकास गायकवाड़, एपीआई शैलेंद्र ठाकरे , चंद्रकांत चंदे , रणविजय सिह ठाकुर आदि पुलिस टिम उपस्थित रहकर कार्यवाही कर भीड़ को भगाया है आगे की जांच पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस टिम कर रही है समाचार लिखे जाने तक पुलिस की मुख्य ध्यापक से बयान लेना शुरू है । school first day