बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 महाराष्ट्र के चंद्रपुर में महाविकास अघाड़ी द्वारा बुलाये गए बंद के दौरान बल्लारपुर शहर में जम कर हंगामा हुआ, बल्लारपुर शहर में महाविकास अघाड़ी के तीनो पार्टियों की और से रैली निकाली गई , रैली के दौरान जबरन दुकाने बंद कराई जा रही थी उसी समय एक किराना दुकान बंद करने को लेकर आंदोलनकारी और दुकानदार में बहस हो रही थी तभी एक अनजान युवक वहा पर आया और आंदोलनकारियों को गाली गलोच करने लगा , इसी बात पर आंदोलनकारी भड़क गए और युवक को पकड़कर पिटाई कर दी , मौके पर मौजूद पुलिस की सतर्कता से युवक को आंदोलनकारियों के चुंगल से छुड़ाया गया , और आंदोलनकरियों को शांत कर उस युवक को हिरासत में लिया।
👉महाविकास आघाड़ीद्वारा बुलाया गया बंद चंद्रपुर में सफल रहा , पेट्रोल पंप , सभी दुकाने बंद रख कर व्यापारियों ने बद को समर्थन दिया , बंद के दौरान पुलिस का कड़ा बंदोबस्त लगाया गया था ।
Mahavikas aghadi

