बल्लारपुर( रमेश निषाद)
👉 बल्लारपुर की बी सी खदान में कामगारों ने काम बंद आंदोलन कर प्रशासन की निंद उड़ा रखी है बताया जाता है कि अब तक कोल इंडिया coal india की पेमेंट स्लिप गवर्नमेंट की कोल नेट (कोल इंडिया बेबसाईड) से बनाई जाती थी जिसका काम अबतक सही रहा , लेकिन वेकोली wcl ballarpur प्रबंधन ने कामगारों की वेतन स्लिप टेक महिंद्रा mahindra नामक निजी कंपनी को ठेका देने से बहुत सी गड़बड़ी दिखाई दे रही है ,तीन हजार प्रतिदिन बेसिक वाले लोडर कामगारों का वेतन काटने के बाद किसी का चार हजार तो किसी का बारह हजार दिख रहा है, जिससे कामगारों ने काम बंद आंदोलन कर वेकोली प्रशासन को अपना रोष प्रदर्शन किया है इस कोयला खदान में कुल 860 कामगार है यहां का प्रतिदिन कोयला उत्पादन 300 टन है उत्पादन क्षमता बढ़ाने में अधिकारी वर्ग नाकाम साबित हो रहे है पांच घंटो के बंद के बाद अधिकारियों ने आश्वासन देकर कामगारों को खदान में उतारा है ।
Wcl coal mine
👉वेकोली कामगारों ने आज सुबह सात बजे की प्रथम पाली से काम बंद आंदोलन किया है जिसमें पहली पाली के सभी कामगारों ने खदान में नीचे उतरने से मना किया है इस आंदोलन में पांचों कामगार संगठन के लोग सहभागी रहे, आज करीब पांच घंटे काम बंद रहने के उपरांत बल्लारपुर के उपक्षेत्रिय प्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर कामगारों को भरोसा दिलाते हुए काम ग्यारह बजे से पुनः शुरू करवाया है ।
