बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 मां- बाप के बाद अगर कोई पूजनीय होता है, तो वो है गुरु, लेकिन वही गुरु, हैवानियत की सभी हद्दे पार कर जाए तो क्या कहे, एक ऐसेही मामला बल्लारपुर तहसील के इलाके में आने वाले केमतुकुम गांव से सामने आया है, जहा एक शिक्षक ने महज 5 वी कक्षा में पढ़ने वाली सात छात्राओं को बारी बारी से हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया, किंतु ग्रामीणों की सतर्कता की वजह से मासूम को बचाया गया, मासूम के साथ दरिंदगी करने की कोशिश वाली बात हवा से भी तेज पूरे गांव में फैल गई।
Molested ballarpur Ken Tukum Village
👉 महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले का बल्लारपुर पुलिस स्टेशन ,जहां रोज की तरह कामकाज चल रहा था, सोमवार का पहला दिन कोरोना काल के करीब डेढ वर्ष पश्चात शुरू हुए स्कूल का भी पहला दिन और नागपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक की चंद्रपूर में एंट्री, जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर थी, दोपहर का वो समय था,उसी समय एक फ़ोन आता है, ओर उसी तेजी के साथ पुलिस का पूरा जत्था, किसीको कुछ समझ आये, उससे पहले, हवा की रफ्तार के साथ केम तुकुम गाँव की ओर रवाना होता है, गाँव मे पुलिस की दस्तक होती है, जहा बंधक बनाए हुए हवस के पुजारी हेडमास्टर भाऊराव तुमडे को महिलाओं के घेराव से रिहा कर पुलिस हिरासत में लिया जाता है, फिर शुरू होती है पुलिस की कार्यवाही ।
Ideal teacher rewarded
👉 केमतुकुम गाँव मे जिला परिषद की मराठी स्कूल है, जिसमे 5 वी तक कक्षा है, मुश्किल से इस कक्षा में 15 छात्र शिक्षा अर्जित कर रहे है, ऐसी जानकारी है, इसी जिला परिषद स्कूल का मुख्याध्यापक जिसका नाम भाऊराव तुमड़े है, जिसकी उम्र करीबन 57 साल है, इस उम्र में इस हवस के पुजारी हेडमास्टर पर जवानी चढ़ गई, ओर उसने स्कूल में 5 वी कक्षा में पढ़ने वाली सात मासूम बच्चियों पर अपनी गंदी निगाहें गड़ाई, मासूम को बहाने से अपने पास बुलाया, उस समय इस मुख्याध्यापक ने अन्य छात्राओं को कमरे के बाहर साफ सफाई के लिए भेज दिया, फिर क्या था हेडमास्टर ने हैवानियत करनी शुरू कर दी, मासूम के निजी अंगों को स्पर्श करने जैसी घिनौनी करतुत बारी बारी से छात्राओं के साथ करने लगा हेडमास्टर भाऊराव तुमड़े की इस घटना से डरी सहमी छात्रा ने उसके चुंगुल से खुद को बचाके वहां से निकल आई, जिसकी जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी, जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल में जाकर हंगामा शुरू किया, हेडमास्टर को ग्रामीणों ने उसी स्कूल में बंधक बना लिया, जानकारी के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला, एपीआई विकास गायकवाड़, एपीआई रमिझ मुलानी,एपीआई शैलेंद्र ठाकरे, पुलिस हवालदार चंद्रकांत चंदे, राकेश बंजारिवाले,रणविजय सिंह ठाकुर समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने मुख्याध्यापक को हिरासत में लिया है, मामले की गंभीरता देखते हुए SDPO ने मौके पर दस्तक दी है, तो वही इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, देर रात जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद साल्वे, एडिशनल एसपी अतुल कुलकर्णी ने पुलिस स्टेशन में आकर मामले को गंभीरता से लिया , सभी सातों छात्राओं को मेडिकल के लिए चंद्रपुर सरकारी अस्पताल में भेजा गया हेडमास्टर भाऊराव तुमडे को पास्को, धारा 376 के तहत गिरफ्तार किया गया है आगे की जांच पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम कर रही हैं । Pocso
विशेष यह है कि हेडमास्टर तुमड़े को आदर्श शिक्षक पुरस्कार से भी नवाजा गया है, आदर्श शिक्षक की काली करतूत बल्लारपुर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
