संवाददाता/रमेश निषाद
बल्लारपुर - दिनांक 19/09/ 2021 को अमन पसंद कमेटी बल्लारपुर ने online ऑनलाइन voting_card वोटिंग कार्ड बनाने तथा करेक्शन करने हेतु मक्का मस्जिद चौक बल्लारपुर में कैंप लिया और यह काम का लाभ आसपास के वार्ड विद्यायनगर, डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड, मौलाना आजाद वार्ड और रविंद्र नगर वार्ड के लोगों ने लिया जो बहुत ही सफल रहा तकरीबन 145 वोटिंग कार्ड करेक्शन और वार्ड चेंज किए गए, इसी प्रकार से हर हफ्ते हर नए चौक पर जाकर अमन पसंद कमेटी वोटिंग कार्ड बनाने का कार्य करेंगे हमारा लक्ष्य है बल्लारपुर में कम से कम दो हजार लोगों के नए वोटिंग कार्ड बना कर दिए जाए इस कार्य में अमन पसंद कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों ने पूरा सहयोग किया, ताहेर भाई के नेतृत्व में और श्रीकांत सुंदरगिरी और सहयोग करने वाले साथी सलाहगार कुतुबुद्दीन सिटी भाई, सहसचिव सैयद अजीज, कोषाध्यक्ष अब्दुल्ल आबिद, अनीश भाई, शफीक भाई, सद्दाम भाई, अनीश शेख, अय्युब भाई और सोशल मीडिया प्रमुख आफताब पठान थे.