बल्लारपुर( रमेश निषाद)
👉महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर में एक हैरान करने वाला सड़क हादसा कलाकेंद्र फोटो स्टूडियो में लगे cctv में कैद हुआ है, "जाको राखे साईंया मार सके न कोय" इस कहावत को चरितार्थ करता हुआ ये हादसा देख कर आपके भी होश उड़ जाएंगे, एक बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद ट्रक बुजुर्ग के ऊपर से गुजर जाता है लेकिन बुजुर्ग जिंदा बच जाता है, इस हादसे में बुजुर्ग घायल होने से उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया है।
👉दरअसल ये घटना कल शाम पांच बजे की है, बल्लारपुर शहर के फुलसिंग नाईक वार्ड में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग शंकर मल्लाराम अस्पताल जाने के लिए घर से पैदल निकले थे, रास्ते में सड़क पर एक ट्रक खड़ा था तो बुजुर्ग ने बाजू से होते हुए ट्रक को पार करते हुए ट्रक के सामने पहुंचे और आगे जा रहे थे तभी अचानक ट्रक चालक ने ट्रक चला दिया और बुजुर्ग को रौंदता हुआ आगे निकल गया, बुजुर्ग ट्रक के एकदम सामने होने से ट्रक चालक को वो दिखे ही नही , और चालक को पता भी नही चला कि गाड़ी के नीचे कोई आया है, कोई हादसा हुआ है और वो वहा से निकल गया, इस घटना में बुजुर्ग बुरी तरह घायल जरूर हो गए लेकिन उनकी जान बच गई।
👉इस घटना को जिसने देखा उसके होश उड़ गए, वहां मौजूद लोगों ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुचाया जहा उनका इलाज चल रहा है, बुजुर्ग के परिवार वालो ने ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है , पुलिस इस ट्रक और ट्रक चालक के तलाश में जुटी है।