बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 स्थानीय किला वार्ड परिसर से जानेवाले विसापुर रोड के पास रेल्वे ट्रैक के नीचे मिली युवक की लाश जिससे परिसर में सनसनी फ़ैल गई , पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन में सफर कर रहे युवक की चलती ट्रेन से गिरने से पेपर मिल के पीछे स्थित नाले में लाश मिली है , तेलंगाना राज्य के कांचीगुडा से उत्तर प्रदेश के संबल जाने के दौरान यह हादसा होने का अनुमान लगाया गया , उसके पास से रेल्वे प्लेटफार्म टिकट व आधार कार्ड पुलिस ने बरामद किया है ।
👉 बल्लारपुर पुलिस ने स्पॉट पंचनामा कर लाश को शिनाख्त के लिए दवाखाने में रखा गया है युवक का नाम मोहमद नन्हे अब्दुल हकीम (२६) रा. रचैता, असमौली ,संभल ,उत्तर प्रदेश का निवासी होने के पुख्ता जानकारी उसके पास मिले आधार कार्ड से मिली है , पुलिस ने अपराध दाखिल किया है आगे की कार्यवाही सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद रासकर कर रहे है।