चंद्रपुर - चंद्रपूर जिला पालकमंत्री मा.ना.विजयभाऊ वड़ेट्टिवार और युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिवानी वड़ेट्टिवार के शुभहाथो युवक कांग्रेस ज़िल्हा महासचिव रमीज़ शेख़ द्वारा आयोजित भव्य पक्ष प्रवेश कार्यक्रम में असंख्य कार्यकर्ताओं ने प्रवेश किया..।।
रहेमतनगर में आयोजित कार्यक्रम में चंद्रपूर शहर के कई इलाक़ों से आए युवा और महिलाओं का कोंग्रेस पक्ष में प्रवेश लिया गया.
इस कार्यक्रम में लोगो का कोंग्रेस के प्रति बढ़ता हुआ रुझान देखने को मिला साथ हि पालकमंत्री जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए देश की सम्पत्ति और धरोहर का जो निजीकरण केंद्र में बैठी भाजपा सरकार कर रही है उसका विरोध किया.
वही युवक कोंग्रेस प्रदेश महासचिव शिवानी ताई वड़ेट्टिवार ने धर्म के नाम पे कि जा रही राजनीति का विरोध करते हुए कहा के हमारा देश सर्व धर्म समभव है और सभी को एक दूसरे का साथ देते हुए देश की प्रगति के कार्यों में हाथ बटाना है..!!
कार्यक्रम के आयोजक युवक कोंग्रेस ज़िल्हा महासचिव रमीज़ शेख़ ने पालकमंत्री मा.ना.विजयभाऊ वड़ेट्टिवार जी का और सभी अतिथिगन का आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित ग्रामीण ज़िल्हाअध्यक्ष प्रकाश देवतले,शहर ज़िल्हाध्यक्ष रितेश रामू तिवारी,महिला प्रदेश सचिव नम्रता आचार्य ठेमस्कर,महनगरपालिका नगरसेविका सुनीता लोडिया,महिला कोंग्रेस ज़िल्हाअध्यक्ष चित्राताई डांगे,युवक कोंग्रेस प्रदेश सचिव सचिन कत्याल,रचित दवे,ज़िल्हाध्यक्ष हरीश कोत्तावार, इंटक ज़िल्हाअध्यक्ष प्रशांत भारती,विधानसभा अध्यक्ष राजेश अड्डूर,ज़िल्हा महासचिव सूरज कण्णूर,सचिव अक्षय मिस्त्री,इंटक शहर अध्यक्ष जूनैद शेख़,घुगुस शहर अध्यक्ष तौफ़ीक़ शेख़.,राजु वासेकर,हाजी हारुन सय्यद थे.।।
कार्यक्रम को सफल करने में आमिर शेख़,अरबाज़ शेख़,इरफ़ान शेख़,नगमा पठान,शीरीन कुरेशि,आतिफ़ रज़ा,इझान शेख़,अकील सय्यद,अमजद शेख़,शाहबाज़ शेख़,राजु मेश्राम,नफ़ीस शेख़ आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.।
कार्यक्रम का संचालन नौशाद सिद्दीकि ने किया.।।
