बल्लारपुर( रमेश निषाद)
News34
👉 बल्लारपुर -आलापल्ली रोड में दहेली गांव की पुलिया के पास मोटरसाइकिल व आटो में आमने सामने टकराने से भयानक हादसा हुआ है जिसमें एक मौत हुईं और दो चंद्रपुर के सरकारी दवाखाने के आई सी यु में भर्ती है और दो के हाथ पैर में मामूली चोटे आई है ।
👉 कल शाम 6 बजे के करीब बामनी से दहेली जाते समय आटो क्रमांक एमएच 34 डी 4843 और मोटर साइकिल एमएच 34 ए झेड 8610 से बल्लारपुर आते समय यह हादसा हुआ है बताया जाता है कि आटो रिक्शा चालक का नियंत्रण हटने से सामने से आनेवाली बाईक सवार के उपर पलटी होने से यह दुर्घटना हुईं है आटो सवार प्रतीक भोला बख्शी( 23) की जगह पर मौत हुई है साईनाथ मोरेश्वर आत्राम( 28) व आटो चालक प्रदीप भीमराव खेरकर (24) गंभीर रूप से घायल होने से आई सी यू में भरती है मृतक व दोनों घायल दहेली गांव के लावारी निवासी है बाईक सवार रवि पोपेश्वर मानकर (24 ),गौरव आंद्रेश रंगारी (36) दोनों जाम तुकुम पोंभुर्णा निवासी है दोनों के हाथों में गंभीर चोटे आई है ये लोग अपने रिश्तेदार की मौत में शामिल होने के लिए लक्कड़कोट जाते रहे थे , प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार आटो विपरित दिशा से तेज़ गति से आने के कारण यह हादसा हुआ है आगे की जांच बल्लारपुर के थानेदार उमेश पाटिल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक रासकर अपने सहयोगियों के साथ कर रहे है ।