बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 महाराष्ट्र के बल्लारपुर तहसील अंतर्गत आनेवाले कोठारी गांव में प्रेम प्रकरण मामले में नाटकीय रूप से हुई हत्या के आरोप में आरोपी पति गंगाधर सीताराम कन्नाके (28) व सहयोगी मित्र राजकुमार बाबूराव कन्नाके (22) , शंकर रामल्लू गंधमवार (20) को कोठारी पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया है ।
👉प्रेम प्रकरण में अंधे को सही ग़लत का अंतर नहीं दिखाई देता आरोपी गंगाधर कन्नाके अपनी घरवाली कविता गंगाधर कन्नाके के साथ दो साल की बेटी सहित खुशहाल जिंदगी जी रहे थे कि प्रेमिका के चक्कर में अपनी खुशहाल जिंदगी को नर्क मय बना डाला, पिछले एक वर्ष से बाहरवाली को एक ही घर में पत्नी के साथ रखने से रोज रोज की कलह से निजात पाने के लिए गर्भवती पत्नी कविता को रास्ते से हटाने के मंसूबे बना रहा था कि 30 जुन को मौका मिला पत्नी कविता के मायका चिमुर से आते समय उमरी फाटे से कवड़जई के रास्ते में पुलिया के पास रात में जंगली सूअर की मोटरसाईकल से भिड़ंत हुई जिसमें पत्नी कविता की मौत होने की झूठी शिकायत पुलिस में की थी , पुलिस ने भी दुर्घटना ग्रस्त फरियाद का मामला दर्ज किया ।
👉कोठारी पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि गंगाधर ने बाहरवाली के चक्कर में घरवाली को रास्ते से हटाया है इस जानकारी के आधार पर कोठारी के थानेदार तुषार चौहान ने आरोपी पर नजर रखी और कल उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पुंछने पर तोते के जैसा पूरी दास्तान ए जुर्म की सच्चाई बताई पैसे लेकर हत्या में साथ देनेवाले दो दोस्त शंकर गंधमवार व राजकुमार कन्नाके तीनों को भादंवी 302 की धारा के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई थानेदार तुषार चौहान के मार्गदर्शन में जारी है ।
