News34 chandrapur
बल्लारपुर (रमेश निषाद)
बल्लारशाह आरपीएफ का सराहनीय कार्य देखने को मिला 16 फरवरी शाम 6 बजे महिला प्रधान आरक्षक आरती यादव को प्लेटफार्म बंदोबस्त ड्युटी के दौरान एक अकेली लड़की प्लेटफार्म नबर 05 पर बैठी दिखाई दी संदेह होने पर रुककर पूछताछ करने पर पता लगा कि केवल तेलगु भाषा वो जानती थी।
देखने पर उसकी हालत मानसिक रूप से ठीक नहीं लग रही थी भाषा को न समझ पाने के कारण उस लड़की को RPF बल्लारशाह मे लेकर आने के बाद सहायक उप निरीक्षक डी.के.गौतम ने child line के स्टाफ विजय अमृतराज को बुलाया जिसने लड़की से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम महेश्वरी उम्र 18 वर्ष पता हैदराबाद बताया और बताई की मै अनाथ व बेसहारा हूं ,बाद उक्त लड़की का शासकीय हास्पिटल बल्लारशाह मे शारिरिक परिक्षण कराके आगे की कार्रवाई हेतु चाइल्ड लाईन बल्लारशाह स्टाफ के साथ सखी वन स्टॉप चंद्रपुर को सुपुर्द कर उस महिला को किसी गलत हाथों में जाने से बचाकर सराहनीय कार्य किया है यह जानकारी आरपीएफ निरीक्षक पाठक साहेब द्वारा दी गई है ।