News34 chandrapur
बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉बल्लारपुर में शिक्षक पेशे को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, ५५ वर्षीय शिक्षक दत्ता नारायण अक्कलवार रा फूलसिंह नाईक वार्ड निवासी पर छठी कक्षा में पढ़नेवाली १३ साल की छात्रा के साथ अश्लील (molestation) हरकते करने का आरोप लगा है, घटना बल्लारपुर थाना क्षेत्र की है,
छात्रा के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को (pocso act) पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ने आई छात्रा को बेड रूम में बुलाकर उसे पलंग पर लिटाकर छात्रा के सीने में हाथ लगाकर छेडखानी की. लेकिन दूसरी और आरोपी शिक्षक ने खुद को निर्दोष बताया और ये अपने खिलाफ साजिश होने की बात कही है।
छात्रा के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को (pocso act) पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ने आई छात्रा को बेड रूम में बुलाकर उसे पलंग पर लिटाकर छात्रा के सीने में हाथ लगाकर छेडखानी की. लेकिन दूसरी और आरोपी शिक्षक ने खुद को निर्दोष बताया और ये अपने खिलाफ साजिश होने की बात कही है।
👉शहर के थापर स्कूल में पढ़ाने वाले ५५ वर्षीय शिक्षक गरीब बच्चो को पढ़ाने के लिए अपने घर में मुफ्त में ट्यूशन क्लासेस लेता था उसी दौरान ट्यूशन पढ़ने आयी १३ साल की छात्रा को शिक्षक ने किसी बहाने अपने बेडरूम में बुलाया और छात्रा को जबरन पलंग पर लिटाकर उसके सिनेपर हाथ लगाया। इस पर छात्रा ने विरोध किया और वहा से चली गई, लेकिन दूसरे दिन भी शिक्षक ने छात्रा के साथ यही हरकत दोबारा की तब छात्रा ने अपने साथ हुई घटना अपने परिवार वालो को बताई, परिवारों वालो ने घटना की जानकारी पुलिस में दी जिसके बाद छात्रा के बयान पर आरोपी शिक्षक को पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया, दूसरी और शिक्षक इसे अपने खिलाफ साजिश बता रहा है।
कुछ महीने पहले ऐसे ही भाजपा के पदाधिकारी ने एक लड़की से छेड़खानी की थी, दोबारा बल्लारपुर में ऐसा मामला सामने आया है, ऐसी हरकतों से शिक्षकों की छवि खराब हो रही है।