News34 ballarpur
बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 जिले से शराब बंदी हटने के बाद भी शराब तस्करी का गोरख धंधा जिले कि हर गली मोहल्ले में फलफूल रहा है।
सोमवार १२ सितंबर को राजुरा पुलिस के डी बी के हेड कांस्टेबल रविन्द्र नक्कनवर ने कडोली गांव के पास दो मोपेड सवार को पांच पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर दोनों को राजुरा पुलिस स्टेशन में लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो पेलोरा निवासी बुद्धा चेन्नुरवार को पांच पेटी शराब पहुंचाने की बात की ऐसा आरोपी रॉकी खंजर व मोहन खरीकर ने पुलिस को बताया है। crime update उनके पास से 80 हजार कीमत की मोपेड व 20 हजार की शराब के साथ कुल एक लाख का माल पुलिस ने जब्त कर कार्यवाही की है आगे कि जांच थानेदार बहादुरे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम कर रही है । illegal liquor transport
सोमवार १२ सितंबर को राजुरा पुलिस के डी बी के हेड कांस्टेबल रविन्द्र नक्कनवर ने कडोली गांव के पास दो मोपेड सवार को पांच पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर दोनों को राजुरा पुलिस स्टेशन में लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो पेलोरा निवासी बुद्धा चेन्नुरवार को पांच पेटी शराब पहुंचाने की बात की ऐसा आरोपी रॉकी खंजर व मोहन खरीकर ने पुलिस को बताया है। crime update उनके पास से 80 हजार कीमत की मोपेड व 20 हजार की शराब के साथ कुल एक लाख का माल पुलिस ने जब्त कर कार्यवाही की है आगे कि जांच थानेदार बहादुरे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम कर रही है । illegal liquor transport