News34 chandrapur
बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली खदानों से रोज होती है चोरी, जिस पर नियंत्रण कर पाने में एरिया सुरक्षा अधिकारी ,इंचार्ज , एमएसएफ के बंदूकधारी गार्ड व स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था के सारे इंतजाम विफल साबित हो रहे है। vel chandrapur
यूं कहा जाए कि सुरक्षा अधिकारी के बस की बात नहीं रहा यह एरिया संभाल पाना ,पहले रात में चोरी होती थी किन्तु अब तो दिन दहाड़े पवनी एक से मशीनों की चैन, स्टोर में रखा हुआ लाखों कि कीमत का Radiator बुधवार को दिन में बारह बजे चोरी गया है इन दोनों मामलों कि पुलिस में शिकायत तक नहीं किए जाने से सुरक्षा अधिकारी व इनके द्वारा तैनात किए गए नए इंचार्ज पर स्थानीय कामगार व कामगार संगठनों ने नाराजगी जताई है ।
यूं कहा जाए कि सुरक्षा अधिकारी के बस की बात नहीं रहा यह एरिया संभाल पाना ,पहले रात में चोरी होती थी किन्तु अब तो दिन दहाड़े पवनी एक से मशीनों की चैन, स्टोर में रखा हुआ लाखों कि कीमत का Radiator बुधवार को दिन में बारह बजे चोरी गया है इन दोनों मामलों कि पुलिस में शिकायत तक नहीं किए जाने से सुरक्षा अधिकारी व इनके द्वारा तैनात किए गए नए इंचार्ज पर स्थानीय कामगार व कामगार संगठनों ने नाराजगी जताई है ।
Security officer
👉 पुर्व के सुरक्षा अधिकारी पूरे एरिया में रातभर दो पेट्रोलिंग गाड़ी घूमती थी किन्तु अब पूरे एरिया में एक भी बार पेट्रोलिंग गाड़ी नहीं घूमने की जानकारी सूत्रों से आई है। एक गाड़ी विशेष जगह में लेजाकर खड़ी की जाती है दूसरी गाड़ी सुरक्षा अधिकारी अपने निजी कार्य से नागपुर आने जाने में किलोमीटर बढ़ाते रहते है जबकि एक महीने में तीन हजार किलोमीटर वाहन चलाने का वेकोली में ठेका करार किया गया है। सास्ति की खदान में कुछ दिनों पूर्व रात में हथियार लहराते कुछ असामाजिक तत्वों ने चोरी के इरादे से आए थे किन्तु बिना चोरी के कैसे वापिस गए ? आए दिन कोयला, डीझेल , मशीनों के कलपुर्जे, भंगार आदि सामान चोरी जाता है ।
👉 पिछले बीस बाईस सालों से सास्ती , गोवरी, पवनी में चोरों से लोहा लेने वाले चार सीनियर इंचार्ज को एक ही खदान में नार्मल गार्ड के रूप में रखा गया है जबकि सभी खदानों में नए इंचार्ज के रहते दिन में चोरियां होना शुरू हुआ है जिसे रोक पाने में वेकोली के उपाय कारगर साबित नहीं हो रहे हैं, एरिया जनरल मैनेजर सव्यसाची डे साहेब से अनुरोध है कि लाचार सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यानाकर्षण कर उचित प्रबंध करें प्रतिदिन होनेवाली कोयला तस्करी रोकने के प्रयास किए जाएं और रात में चोरी नियंत्रित करने हेतु बंदूकधारी गार्ड की टीम को पेट्रोलिंग गाड़ी में पुनः घूमना शुरू करवाएं ।
