News34 chandrapur
बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 बल्लारपुर के सराफा व्यवसाई गौरव खंडेलवाल को सात माह पूर्व २४ जनवरी को करीब डेढ़ लाख मूल्य के सोने के गहने खरीदकर NEFT से पैसा TRANSFER करने का पुराना मैसेज दिखाकर व खुदको चंद्रपुर का नया इंकम टैक्स अधिकारी बताकर ठगने का मामला बल्लारपुर पुलिस ने दर्ज किया था तब से पुलिस इस आरोपी की तलाश में रही ।
Fake Income Tax Officer arrested
Fake Income Tax Officer arrested
आरोपी 27 वर्षीय विशाल राजकुमार निलंगे ने पुलिस को बताया कि यह सभी वारदाते अभिनेता अक्षय कुमार की Movie Special26 से प्रेरित होकर की। A bullion merchant
देश मे सराफा व्यापारी ही ऐसा टारगेट है कि उन्हें इनकम टैक्स विभाग से डर लगता है उसीका फायदा उठाते हुए मैं फर्जी अधिकारी बनकर सराफा प्रतिष्ठान से 2 लाख रुपयो का सोना खरीद कर उन्हें पुराना मोबाइल संदेश दिखाकर ठगी करता था।
उसके बाद मोबाइल या तो फेंक देता था या उसे किसी और को बेच देता था।
Ready for the Raid
👉 कर्नाटक राज्य के हुबली पुलिस ने विशाल राजकुमार निलंगे को गिरफ्तार कर बल्लारपुर पुलिस को सौंपा है, २० अगस्त से बल्लारपुर पुलिस आंतरराज्य ठग को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है। इस आरोपी ने नकली इंकम टैक्स अधिकारी बन अनेक वारदात को दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा सहित कई अन्य राज्यों में अंजाम दिया है ठगी करने का पैतरा Youtube चैनल से सीखने की जानकारी पुलिस को दी है आगे कि जांच बल्लारपुर पुलिस निरिक्षक उमेश पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम कर रही है । आरोपी को 25 अगस्त तक पुलिस रिमांड मिली है।
chandrapur police