News 34 chandrapur
बल्लारपुर(रमेश निषाद)
कल बुधवार की रात 8 बजे के करीब एक विवाहिता अपने घर में फांसी पर लटकती मिली.ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या बताया, जबकि लड़की के भाई ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया. घटना फुलसिंह नाईक वार्ड बल्लारपुर की है. Dowry Sacrifice
इस मामले में धारा 304 बी (दहेज बली) का अपराध दर्ज कर मृतका पूर्णिमा नातरगी (22) के प्रति अजय कुमार नातरगी, ससुर नारायण नातरगी (59) तथा शंकरअम्मा नातरगी को हिरासत में लिया है. Suicide by women
पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार पूर्णिमा नातरगी ने बुधवार शाम के समय अपने कमरे में फांसी लगा ली. उस समय उसकी सास अकेले घर में थी. उसके चिल्लाने पर पड़ोसी जमा हुए और पुलिस को सूचना दी. Demand to bring dowry from maternal home
पुलिस ने पंचनामा कर शव को अस्पताल भेजा. दूसरे दिन आज गुरुवार को मृतका के माता-पिता, भाई व रिश्तेदार पुलिस थाने पहुंचे और पूर्णिमा के ससुराल वालों पर दहेज के लिए उसे मार डालने का आरोप लगाया. पूर्णिमा के भाई स्वप्निल कोमलवार की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास, ससुर पर अपराध दर्ज किया. Ballarpur crime
जिसके बाद शाम 5 बजे पोस्टमार्टम किया गया थाने परिसर में दिन भर भीड़ लगी रही इस प्रकरण की जांच पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र ठाकरे व पुलिस टीम कर रही है ।