News34 chandrapur (रमेश निषाद)
बल्लारपूर - इंसान के अंदर अपार क्षमताएं हैं, उसे जानकर व पहचान कर अपना गोल निश्चित करें व जिद्द के साथ परिश्रम करते रहें, सफलता निश्चित ही मिलेगी. आपका हीरो आपके अंदर है, उसके अनुसार कार्य करें,भाग्य पर निर्भर न रहकर अपने भाग्य विधाता स्वयं बने. उक्त आह्वान police, वकालत तथा आर्मी के क्षेत्र में कड़ी मेहनत से मुकाम हासिल करनेवाले वक्ताओं ने पुलिस, सेना तथा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को किया.
आम आदमी पार्टी बल्लारपुर की ओर से शनिवार की सुबह 6:30 बजे तहसील स्टेडियम बल्लारपुर में मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में बल्लारपुर पुलिस स्टेशन के एपीआई शैलेन्द्र ठाकरे, पीएसआई चेतन टेमुर्डे पुलिस की नौकरी छोड़ वकालत करनेवाले अधि. किशोर पुसलवार तथा भारतीय वायुसेना में 21 साल सेवा देकर निवृत हुए बलराम केसकर उपस्थित थे.
एपीआई शैलेन्द्र ठाकरे ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मैं doctor बनना चाहता था. Hsc तक मैं एक होनहार छात्र था. परंतु परिस्थितियां बिगड़ी, मेरा एक भाई लापता हो गया. परिवारवालों ने मुझे पढ़ाई के लिए बाहर गांव भेजने से इनकार कर दिया. बीए में एडमिशन ली. प्यार के चक्कर में रिजल्ट खराब हो गया. परिवार व रिश्तेदारों ने निकम्मा कहकर भैंसों की देखरेख करने का फरमान जारी कर दिया. परेशान होकर मैं पुणे भाग गया. सड़क निर्माण के कार्य में 4500 रूपए महीने पर काम शुरू किया. जिस दोस्त के साथ रहता था. वह एमपीएससी की परीक्षा देकर अधिकारी बन गया. मुझे भी लगा कि जब वह बन सकता है तो मैं क्यों नहीं? मैंने भी जिद के साथ पढ़ाई शुरू की और पहले कलर्क की, फिर पटवारी की नौकरी प्राप्त की. उसके बाद प्रतियोगिता परीक्षा पास कर TOP टेन में आया और एपीआई बना. कोई काम बड़ा और छोटा नहीं होता. जिद्द से काम करें, सफलता तो मिलेगी. PSI चेतन टेमुर्डे ने कहा मैं गरीब परिवार से हूं. काफी संघर्ष किया और लगातार मेहनत करते हुए सिपाही से पीएसआई तक पहुंचा हूं. अभी भी बहुत बड़ी सफलता तो नहीं मिली है परंतु आगे भी प्रयास जारी है. मैने देखा मेरे साथ वाला एक किसान का बच्चा पढकर कलेक्टर बन सकता तो मैं क्यों नहीं? Motivation
अधि. किशोर पुसलवार ने कहा कि जब शहर के अधिकांश लोग सो रहे हैं तब आप जाग रहे हैं. आपने आधी सफलता प्राप्त कर ली है. इसी तरह लक्ष्य को निर्धारित कर मेहनत करते रहे तो मुझे विश्वास है आप मनचाही उपलब्धि प्राप्त कर लेंगे. बलराम केसकर ने कहा ने कहा कि भारत का भविष्य आप युवा हैं. अपना कैरियर निश्चित कर लगातार उस दिशा में बढ़ते रहें. आज नहीं तो कल सफलता जरूर मिलेगी.
कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत आम आदमी पार्टी के जिला संगठन मंत्री परमजीत सिंह झगड़े, आप के संगठक सदस्य डॉ.अनिल वंगलवार, छत्रपति संभाजी राजे अकादमी के अध्यक्ष मिलिंद प्रजापति व देसी फिटनेस बल्लारपुर के अध्यक्ष सागर पिंपले ने गुलदस्ता देकर किया. इस मौके पर नागपुर पुलिस में भर्ती हो चुके तथा अभ्यार्थियों को ट्रेडिंग देनेवाले विशाल कासवटे, चंद्रपुर न्यायालय में लोगों को न्याय दिलाने वाले विसापुर निवासी अधि. मनोज पारशिवे तथा सुबह से ही उपस्थित रहकर कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने वाली नन्ही बच्ची नित्या ठाकरे का भी गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. संचालन पत्रकार नारद प्रसाद ठाकुर तथा आभार प्रदर्शन परमजीत सिंह झगड़े ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभ्यार्थी व फिटनेस प्रेमी उपस्थित थे.