News 34 chandrapur
बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 किसी की मुसीबत में सदैव साथ देने वाले महाराष्ट्र के लोक नेता वनमंत्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार ने बल्लारपुर शहर में गौरक्षण वार्ड निवासी महिला प्रनिता श्याम पवार जिनके पति एक हादसे का शिकार हो गए थे जिसमें उनका स्वर्गवास हुआ था और उसके बाद कोरोना महामारी के दौरान कोरोना बीमारी के कारण सास व ससुर दोनों भी अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक ही परिवार से तीन लोगों की मौत से परेशान महिला के लिए जीवन यापन हेतु एक सिलाई मशीन दे कर एक छोटा सा मानवीय सहायता महाराष्ट्र के लोक नेता कैबिनेट मंत्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार ने किया।
आजादी महोत्सव के शुभ अवसर पर एक छोटे से कार्यक्रम में भाजपा के शहर अध्यक्ष काशीनाथ सिंह की अध्यक्षता में महाराष्ट्र वन विकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ मार्गदर्शक नेता चंदन सिंह चंदेल के शुभ हाथो से प्रनिता पवार को सिलाई मशीन भेंट की गई इस शुभ अवसर अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता निलेश खरवड़े महामंत्री मनीष पांडे समीर केने उपाध्यक्ष राजेश दाशरवार युवा मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट रनंजय सिंह शहर सचिव सतीश कनकम श्रीनिवास कनदकुरी ओमप्रकाश प्रसाद, मिथिलेश खेंगर, सुरेंद्र सिंह खड़का, बबलू गुप्ता, अरविंद वर्मा, प्रकाश गजपूरे, सचिन उमरे, व अन्य मान्यवर मौजूद थे सभी ने सुधीर भाऊ के द्वारा इस सहयोग के लिए उनका धन्यवाद माना और प्रनीता पवार के सुख-दुख में सदैव उनका सहयोग करने के लिए संकल्प लिया है । bjp ballarpur