News 34 chandrapur
घुग्घुस - 29 जुलै ला घुग्घुस चंद्रपूर मार्गावरील सचिन बार समोर एका पांढऱ्या रंगाच्या चारचाकी वाहनाने 2 गायी ना जोरदार धडक देत पसार झाली.
नागरिकांनी गाडीचा शोध घेण्याचा प्रयत्न केला मात्र वाहन व वाहनचालकांचा काही पत्ता लागला नाही.
नागरिकांनी तात्काळ जखमी अवस्थेत पडलेल्या गायीना पशु डॉक्टर यांना सूचित केले.
जखमी गायी वर उपचार केल्यावर डॉक्टरांनी पुढील उपचारासाठी प्यार फाउंडेशन मध्ये गायींना नेण्याची सूचना नागरिकांना केली.
डॉक्टरांनी वेळेवर पोहचत प्राथमिक उपचार केले असता त्यांनी डॉक्टरांना शुल्क दिले असता त्यांनी पैसे घेण्यास नकार देत ही सेवा मी निःशुल्क दिली असल्याचे सांगितले.
जखमी अवस्थेत असणाऱ्या गायी ना प्यार फाउंडेशन मध्ये नेण्यात आले, सध्या गायींची प्रकृती बरी आहे.,
जनावरांच्या उपचारासाठी नागरिकांनी दाखविलेली तत्परता शहरात चर्चेचा विषय बनली होती.,
घुग्घुस चंद्रपुर मार्ग पर शुक्रवार दिनांक 29 जुलाई रात 8:00 बजे के दरमियां सचिन बार के सामने तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात सफेद सेंट्रो कार ने दो गायों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने के मडगार्ड टूट गया व दोनों गाय गंभीर रूप से घायल हो गए।परंतु अज्ञात कार चालक कार लेकर फरार हो गया।लोगों ने कार का गाड़ी नंबर पता करने की कोशिश की परंतु पता नहीं चल सका। घुग्घुस के नागरिकों ने पशु चिकित्सक को बुलाया वह एक पत्रकार ने पुलिस को सूचना दी जल्दी डॉक्टरों पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पहुंचे व ट्रैफिक व्यवस्था की और डॉक्टर द्वारा गाए की जांच करने पर उन्हें चंद्रपुर में स्थित प्यार फाउंडेशन आगे के उपचार के लिए जल्दी जाने की को कहा देखते ही देखते लोगों ने आपस में ही धन इकट्ठा कर मालवाहक वाहन की व्यवस्था की और पत्रकार व कुलदीप इंगोले ने चन्द्रपुर जाकर दोनों गायों को अस्पताल में भर्ती कराया।इकट्ठा किए पैसो में से चार सुवह चालक को दिए गए व बाकी पैसे डॉक्टर को देने पर उन्होंने पैसे लेने से साफ इनकार कर दिया कहा कि यहां जानवरों की सेवा मुफ्त में की जाती है।पत्रकार ने बाकी इकट्ठा किये पैसे संस्था के दान पेटी में डाल दिए। यह देख वाहन चालक ने भी लिए चार सौ रुपए दान पेटी में डाल दिए ओर कहा मेरी भी तरफ से गौ सेवा में कुछ योगदान।दोनों गाय की परिस्थिति अब ठीक है।घुग्घुस के नागरिकों ने मिलकर दो गाय किं जान बचाकर इंसानियत का परिचय दिया।वाकई इन लोगो को देखकर समझ आता है कि इंसानियत अभी भी जिंदा है।