News 34 chandrapur
चंद्रपूर - बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के चलते देश मे बेरोजगारों की फौज तयार हो रही है लेकिन भारत सरकार के कोयला मंत्रालय अंतर्गत आने वाले कोल इंडिया के अनुषंगी कंपनियों में से एक वेस्टर्न कोल् फिल्ड्स लिमिटेड में फर्जी दस्तावेजों के साथ नोकरी करने वालों की संख्या बहोत बड़ी है। coal india
जिसमे चंद्रपूर जिले के वेकोलि क्षेत्रो में फर्जी दस्तावेजों के साथ नोकरी करने वालो की तादाद बड़े पैमाने पर है।
करीब एक वर्ष पूर्व ऐसा ही एक मामला वेकोली के चंद्रपूर क्षेत्र में सामने आया, उस फर्जीवाड़े की शिकायत भी पुलिस स्टेशन में की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने फर्जी नोकरशाह को गिरफ्तार किया था। wcl chandrapur
प्राप्त जानकारी के अनुसार वह नोकरी करनेवाला नोकरशाह कुछ ही माह में निवृत्त होनेवाला था। fake document
जानकारी के अनुसार वेकोलि क्षेत्रो में फर्जी नोकरी करनेवालों की लिस्ट भी शिकायत के तौर पर वेकोलि को दी, लेकिन इसपर अब तक कोई करवाई नही हुई। job seeker
फर्जीवाड़ा कर नोकरी पर लगे वेकोलि कर्मी आज भी नोकरी कर रहे है, कुछ की मौत हो गयी , कुछ कर्मचारी सेवानिवृत्त हुवे तो कुछ निवृत्ति की कगार पर है। service fraud
वेकोलि प्रबंधन को धोखा देनेवाले वेकोलि कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग अब जोर पकड़ रही है।