News 34 chandrapur
बल्लारपुर
रमेश निषाद
👉शनिवार को दिनभर बरसात शुरू रहने का फायदा उठाकर अज्ञात चोर दिनदहाड़े मंदिर में घुसकर दानपेटी हनुमानजी की मूर्ति के पीछे ले जाकर ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया ताला नहीं टूटता देख पेटी को पिचकाकर पैसे निकालकर दान पेटी वहीं छोड़कर जाने के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे मंदिर में पूजा करने आए एक व्यक्ति को पेटी टूटी फूटी अवस्था में दिखने पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को सूचना दी गई। ballarpur police
Theft of money from the donation box
Theft of money from the donation box
शाम सात बजे पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी गई, मंदिर में चोरी की जानकारी मिलते ही बल्लारपुर के थानेदार उमेश पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक विकास गायकवाड़ व उनकी पुलिस टीम कार्यवाही में लगी रही, मंदिर पुजारी शिवसंपत विश्वकर्मा की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध किया है आगे की जांच पुलिस कर रही है । Hanuman temple