News34 Chandrapur
चंद्रपूर - कोल माइंस आफसर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआई) के वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ब्रांच के लिए 10 मार्च को चुनाव है। चुनाव प्रचार के दौरान सौरभ दुबे पैनल ने WCL के वर्धा वैली के चंद्रपुर, वणी, वणी नार्थ, माजरी और केंद्रीय कर्मशाला तडाली का दौरा किया।
इस दौरे में उनके साथ उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार डॉ. ओवैस अली डिप्टी सीएमओ बल्लारपुर क्षेत्र, डॉ. मनोज कुमार उप प्रबंधक (राजभाषा) वेकोलि मुख्यालय, महासचिव पद के लिए हिमांशु दास, मुख्य प्रबंधक, निलजाई, खदान, सयुंक्त महासचिव पद के लिए शशिकांत पांडे, प्रबंधक (खनन) कन्हान क्षेत्र, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सहाबुल क़मर, उप प्रबंधक (वित्त) वणी नार्थ क्षेत्र और सयुंक्त कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रदीप कुमार उप प्रबंधक (ई एंड एम) नागपुर क्षेत्र थे। उनके इस दौरे से सौरभ दुबे पैनल को युवा और वरिष्ठ अधिकारियों का भारी समर्थन मिल रहा है। श्री सौरभ दुबे गत 25 वर्षों से Coal India के अधिकारियों की समस्याओं को कोल इंडिया प्रबंधन और कोयला मंत्रालय स्तर मुखरता से रखते रहे हैं। जिसमें अधिकारियों के लिए पीआरपी, पदोन्नति, PF और New pension scheme के लाभ आदि शामिल रहे हैं। सौरभ दुबे पैनल ने अपने एजेंडा में कहा है कि कोल इंडिया के अधिकारियों को अन्य महारत्न कम्पनियों की तर्ज पर वेतन दिलाना उनकी प्राथमिकता है और खदानों में कार्यरत अधिकारियों को कोलफील्ड्स अलाउंस दिलाना, सीडीए रूल्स में संशोधन आदि शामिल है। इसके अलावा वे लगातार खनन अधिकारियों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।