News34 Ballarpur
बल्लारपूर - ( रमेश निषाद)👉 महाराष्ट्र के विदर्भ में बनी फिल्म नागपूर के युवक द्वारा नागपूर ग्रामीण हिस्सो मे झिरा फिल्म प्रोडक्शन बॅनर तले बनी मराठी काॅमेडी फिल्म "गाव आले गोत्यात 15 लाख खात्यात" 15 lakh in the account फिल्म का लावणी पोस्टर नागपूर मे फिल्म प्रोडुसर प्रशांत चंद्रीकापुरे,सह प्रोडुसर गणपत राव म्हैसणे तथा फिल्म कलाकारो के हातो लाॅन्च किया गया, साथ ही अल्ट्रा म्यूजिक द्वारा इस फिल्म के दो Songs लाॅन्च किये गये जो की सोशल मिडीया पर खूब धमाल मचा रहे है ।
👉नागपूर के प्रशांत चंद्रीकापुरे नामक युवक ने अपने 4 वर्षीय बच्चे के कलागुण को देखते हुवे फिल्म बनाने का निर्णय लेकर लाॅकडाऊन के पहले नागपूर ग्रामीण के हिस्सो मे फिल्म कि शुटिंग की थी जो की यह फिल्म साल 2020 मे रिलीज होनी थी लेकिन कोरोणा काल के चलते यह फिल्म रिलीज नही हो पाई थी, अब यह फिल्म 2022 के आने वाले महिने मे रिलीज होने जा रही है, Ultra Music ने एक लावणी के साथ ही एक गाणा लाॅन्च किया है जो की लावणी व गाणा अभी से डिजे के ताल पर धमाल मचा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग नागपुर, सलाई, इगतपुरी, सावनेर,बल्लारपुर के कारवां जंगल में हुई है। इसमें मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री बल्लारपुर की रहनेवाली चांदनी पाटिल है जोकि बल्लारपुर की बेटी के रूप में आनेवाले समय में पहचानी जाएगी।
👉 इस फिल्म में निर्माता शुभम रे व प्रोड्यूसर प्रशांत चंद्रिकपुरे रहे इस फिल्म में अभिनय चांदनी पाटिल, जयंत वांजारी,संजीवनी जाधव ,विलास उज्वाने ,विराग जाखड़,प्रिया गामरे, प्रकाश भागवत,जगदीश नंदुरकर ,प्रशांत कक्कड़ ,वसुधा गाउत्रे ,बबीता उइके ने किया है। फिल्म में लावणी डांस आश्विन चंद्रिकापुरे ने किया जो की रामोजी फिल्म सिटी में सहायक कोरियो ग्राफर थी तथा बाल कलाकार ओजसा कुमार ने भूमिका निभाई है सभी नागरिकों से फिल्म देखने का निवेदन किया है ।
Marathi movie poster launch
👉 इस फिल्म के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में स्वराज्य फिल्म कम्पनी के मंगेश रेगुंडवार, उमेश कड़ू, वैभव जोशी, आदित्य सिंघाड़े, अधि रणंजय सिंह, पत्रकार पारिश मेश्राम, ज्ञानेंद्र आर्य, प्रशांत भोरे, हनिषा दूधे,राकेश कांबडे आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ रवि फुलझेले ने किया।