News34 Ballarpur
संवाददाता/रमेश निषाद
बल्लारपूर - 5 वर्ष पूर्व बल्लारपुर शहर के ग्रामीण रुग्णालय के पीछे की एरिया जहां पर सदियों से एक बड़ी आबादी में लोग रहते आ रहे हैं। जहां पर रेलवे ने 24 घंटे का समय देख कर के और जेसीबी बुलडोजर लाकर के वहां के लोगों को घर गिरा कर के जगह अपने कब्जे में लेने के लिए कोशिस कि थी मगर उस समय भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चंदन सिंह चंदेल ने सुधीर भाऊ मुनगंटीवार एवं हंसराज भैया से संपर्क बनाकर करके रेलवे के संबंधित अधिकारियों से बात करके वहां के निवासियों की समस्याओं का समाधान निकाला था। जब से ये सभी लोग शांतिपूर्वक वहां रह रहे थे लेकिन कुछ दिन से फिर से रेलवे ने वहां के निवासियों को कई बार जगह को खाली करने के लिए कहा। आज फिर रेलवे के कर्मचारी अधिकारी वहां पर पहुंचकर के लोगों को घर खाली करके अन्य जगह पर जाने के लिए बोला है और उनकी तरफ से 2 दिन का नोटिस देना था मगर सुधीर मुनगंटीवार ने रेलवे के संबंधित अधिकारियों से बात करके उन्हें फिलहाल 7 दिन की मोहलत के साथ-साथ उन्हें नोटिस दिया गया है। mla Sudhir mungantiwar
और महाराष्ट्र के लोक नेता सुधीर भाऊ ने रविवार को नागपुर में इस विषय को लेकर के एक सकारात्मक बैठक लेने वाले हैं तथा यहां के नागरिकों को जब तक रहने की उचित व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक यहां रहने दिया जाए। इस तरह का सक्रिय सार्थक प्रयास करने वाले हैं इस बीच में वहां के उपस्थित उस एरिया के लोगों ने सुधीर मुनगंटीवार का आभार जताया। जैसे ही शहर के अध्यक्ष काशी नाथ सिंह वहां पहुंचे लोगों में एक आशा की किरण दिखाई दी। लोग बोल रहे थे कि हमारी समस्या का समाधान सुधीर मुनगंटीवार ही कर सकते हैं। कोरोना काल के दौरान डेढ़ महीना सभी घरवालों को कोरोना के निपटने की सभी सामग्री के साथ साथ दोनों टाइम भोजन की व्यवस्था लगातार करने का कार्य सुधीर मुनगंटीवार ने किया था। इस अवसर पर सुधीर भाऊ मुनगंटीवार ने वहाँ के नेता भारत भटकल से बात भी किया और उन्हें आश्वासन दिया इस समस्या का उचित मार्ग जल्द से जल्द निकाल लिया जाएगा वहां पर उपस्थित लोगों ने सुधीर भाऊ मुनगंटीवार का हंसराज अहिर का चंदन सिंह चंदेल, हरीश शर्मा का भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष काशी सिंह जो इनकी की समस्याओं के लिए आगे रहते हैं सभी का वहां के लोगों ने आभार माना।
यहां के लोगों की एक की मांग है कि हमें अगर यहां से खाली किया जा रहा है तो हमें कहीं ना कहीं रहने की उचित व्यवस्था की जाए