प्रतिनिधी/रमेश निषाद
बल्लारपूर - स्थानीय वैभव कान्वेंट स्कूल में दिनांक :- २६/ ०१/ २०२२ रोज बूधवार को गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के संस्थापक हेमंत मानकर सर,सचिव रजिया खान मम, स्कूल के शिक्षा विभाग प्रमुख कु.सीमा आमटे मॅम ,स्कूल के मुख्याध्यापक विजय शिंदे, उपमुख्याध्यापिका संगीता कातकर, तथा उपमुख्याध्यापक श्रीकांत वनकर सर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। स्कूल के संस्थापक श्री हेमंत मानकर सर के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। स्कूल के छात्रों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चो ने गणतंत्र दिवस पर भाषण प्रस्तुत किए तथा शिक्षिकाओ ने देशभक्ती गीत प्रस्तुत किए।
Republic day 2022
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका वनिता रंगारी मॅम तथा आभार प्रदर्शन शिक्षिका सरोज मॅम ने किया।
इस तरह गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ।