बल्लारपुर ( रमेश निषाद)
👉 महाराष्ट्र में ओमीक्रोंन कोरोना से शादी ,स्कूल, कालेज के सभी कार्यक्रम रद्द किए गए व स्कूल बंद किए जाने के उपरांत वहीं बल्लारपुर के वनविभाग में सागवान लकड़ी की खुली नीलामी शुरू की गई है जिसमें कोरोना नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसमें पचास लोगों की अनुमती बताकर पांच सौ व्यापारियों को बुलाया गया है FDCM के विभागीय व्यवस्थापक कुशाग्र पाठक लकड़ी की नीलामी करते देखे गए है यहां पर आज नागपुर से करीब दो सौ व्यापारी व Telangana तेलंगाना , आंध्रप्रदेश , तमिलनाडु आदि राज्यों से भी लकड़ा व्यापारी भारी मात्रा में उपस्थित रहे वैसे पिछले चार पांच महीनों से लगभग सभी लकड़ी के निलाम रद्द किए गए जिससे व्यापारियों में लकड़ा खरेदी करने की होड़ सी मच गई जिससे काफी महगे भाव पर व्यापारियों को सागवान व अन्य प्रजाती के लकडे की खरीदी करनी पड़ी ।
👉 इसी संदर्भ में जब FDCM एफडीसीएम चंद्रपुर के प्रादेशिक व्यवस्थापक जी के अनारसे से संपर्क कर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि आज जब मार्केट ,रेल्वे यात्रियों का आवागमन ,माल में भीड़ हो सकती है तो नीलामी बंद कर शासकीय महसुल को नुकसान क्यों करे सरकार को बड़ी मात्रा में महासुल प्राप्त होता है इसलिए नियमों का पालन करते हुए नीलाम शुरू किए जाने की जानकारी दी है ।

