प्रतिनिधी/रमेश निषाद
बल्लारपूर - पिछले कई सालों से लगातार महाराष्ट्र के विकास पुरुष पूर्व वित्त नियोजन व वन मंत्री लोकलेखा समिति के अध्यक्ष सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के द्वारा नए साल के उपहार स्वरूप शहर के सभी को कैलेंडर वितरण किया जाता है उसी के तहत पिछले हफ्ते से लगातार अलग-अलग एरिया में कैलेण्डर वितरण शुरू है इस बार लोगों की डिमांड पर टेबल कैलेंडर की आवश्यकता थी उनकी विचारों से सहमत होते हुए सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी ने सामान्य कैलेंडर के साथ-साथ इस बार सुंदर और आकर्षक टेबल कैलेंडर भी बनवाए उसका आज वितरण हुआ कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा गर्दी ना हो इसलिए लिमिटेड लोगों के साथ में कैलेंडर वितरण किया गया ।
आदरणीय चंदन भैया चंदेल जी के मार्गदर्शन में हरीश शर्मा जी के प्रमुख उपस्थिति में भाजपा शहर अध्यक्ष काशीनाथ सिंह के अध्यक्षता में तकरीबन सभी दुकानदार भाइयों तक calendar कैलेंडर वितरण का कार्यक्रम किया गया
इस शुभ अवसर पर भाजपा महामंत्री मनीष पांडे जी भाजप कार्यकर्ता वीरेंद्र श्रीवास चंद्रपुर शहर के युवा नेता प्रज्ज्वलत कडू व उनके सहयोगी उपस्थित हुए।
व्यापारी भाइयों ने महाराष्ट्र के पूर्व वित्त नियोजन व वन मंत्री Public Accounts Committee लोक लेखा समिति के अध्यक्ष सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के द्वारा इस उपक्रम कि मन पूर्वक सराहना करते हुए वितरण के दौरान उन्होंने यह भी जिक्र किया कि जब जब जिस साहित्य की जरूरत पड़ती है आदरणीय भाऊ के तरफ से यह सारी चीजें समय से हमेशा शहर वासियों को प्राप्त होती है शहर वासियों ने आदरणीय श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार का हृदय से धन्यवाद व आभार माना तथा नए वर्ष की सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी को शुभकामनाएं भी दि।