बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉निर्माणकार्य मजदूरी से लेकर घरों में बर्तन,कपडे धोने जैसे मेहनत का काम करने वाली मेहनती महिला का जीवन भी संघर्षपूर्ण होता है. ऐसी मेहनती महिला के जीवन में चार पल खुशी और मिठास लाने के लिए मकर संक्रांति के अवसर पर श्री पंचमुखी हनुमान गजानन मंडल की ओर से विशेष मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया गया.इसमें महिलाओं को तिल गुड और वाण दिया गया. इतना ही नहीं उनके बच्चों को भी लूट की गई. जिसका छोटे बच्चों ने काफी आनंद लिया. इस समय बच्चों पर कुरमुरे, बेर, चाकलेट आदि की वर्षा की गई जिसका बच्चों ने जमकर आनंद लूटा.
👉संक्रांति उत्सव का आयोजन बल्लारपुर के गरीब कामकाजी लोगों की बस्ती दीनदयाल वार्ड के बांस डिपो परिसर में लिया गया मेहनतकश महिलाओं की खुशी को दोगुना करने के उद्देश्य से महिलाओं से अपील की गई थी इसमें सम्मिलित होकर महिलाओं ने उत्तम प्रतिसाद दिया वहीं, क्षेत्र के बच्चों की लूट की गई और चॉकलेट बांटी. इसके बाद हल्दीकुंकु एवं वाण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिलाओं ने उखाने गाकर सभी का मनोरंजन किया.
मेहनतकश महिलाओं को उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए मार्गदर्शन दिया गया. श्री पंचमुखी हनुमान गजानन मंडल की महिलाओं ने इस समय कहा कि संक्रांति का वाण कितना भी महंगा क्यों न दिया जाए घर आने वाली महिलाएं कभी संतुष्ट नहीं होती हैं, लेकिन हमने इन महिलाओं को उनके इस्तेमाल की छोटी-छोटी चीजें दी तो उनके चेहरों पर खुशी देखकर हमें संतोष हुआ.
मेहनतकश महिलाओं ने कहा कि हमारी इच्छा के बावजूद हमारे बच्चों की लूट नहीं होती है इस खुशी को पाकर वे बेहद खुश है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में आदि का योगदान रहा.