बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 आज दोपहर करीब बारह बजे चंद्रपुर से आते एक पुलिस कर्मचारी पर पावर हाउस के पास स्थित पहले से घात लगाकर बैठे एक तेंदुए ने अचानक हमला करने से ए एस आई अविनाश पड़ोले नामक पुलिस कर्मी गंभीर घायल होने के बाद उपचार के दौरान मृत्यु होने की जानकारी आई है ।
Leopard attack
👉 अपनी डयूटी से वापसी या डयूटी जाने वाले पुलिस कर्मचारी ए एस आई अविनाश पडोले पर आज दोपहर करीब बारह बजे एक तेंदुए ने चलती बाईक क्रमांक एमएच ३४ AT 2057 सवार पर हमला किया, रोंगटे खडे कर देनेवाले हादसे से पुलिस महकमें में दुःख का वातावरण है, नित्यक्रम से अपने घर जा रहे पुलिसकर्मि पर अचानक हुआ यह हादसा काफी दुःखद है। death police man
जिससे घायल को तुरंत बल्लारपुर रुग्णालय में दाखिल किया गया उपचार के दौरान उसे चंद्रपुर जिला सामान्य रुग्णालय में रेफर किया है जहां इलाज के दौरान मौत हुई है इस घटना से परिसर में भय का वातावरण निर्माण है इस दुर्भाग्य पूर्ण घटना की जानकारी स्थानीय वनविभाग के अधिकारियों को नहीं है ,रात की बात छोड़ो अब दिन में चंद्रपुर बल्लारपुर आवागमन करते लोग कितने सुरक्षित है यह कह पाना मुश्किल है ।
