बल्लारपुर( रमेश निषाद)
👉 आज बल्लारपुर शहर के कोने कोने से शहर कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में युवकों ने केंद्र सरकार के महगाई के विरोध में नारेबाजी करते हुए लगभग हर वार्ड से रैली निकालकर नागरिकों को बढ़ती महागई के प्रती जागरूक किया है इस सभा का नेतृत्व कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अब्दुल करीम ने किया है ।
Congress against inflation
👉 सभी वार्ड की रैलियों का नगर परिषद चौक में आयोजित सभा के रूप में परिवर्तन हुआ है इस सभा में जिला अध्यक्ष प्रकाश देवतले, पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष व महिला प्रदेश कांग्रेस सदस्या डॉ. रजनी हजारे, पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष व जेष्ठ कांग्रेस नेता घनश्याम मूलचंदानी, पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष डॉ मधुकर बावने, पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष छाया मडावी ,पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनंदा ताई आत्राम, नगरसेवक भास्कर माकोडे, पवन मेश्राम, मीना बहुरिया, देवेंद्र आर्य, इस्माईल ढाकवाला, ताहिर भाई, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अफसाना सैय्यद, एड मेघा भाले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।