प्रतिनिधी/रमेश निषाद
बल्लारपूर - आम आदमी पार्टी बल्लारपुर, शहर मे ज्वलंत विषयो को लेकर सतत कार्यरत है, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली Aap Delhi मे जैसे बदलाव किया है वैसे ही बदलाव बल्लारपुर शहर करने का प्रयास "AAP" बल्लारपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कर रहे है, इन कार्यो से प्रभावित होकर बल्लारपुर शहर के दो जागरूक जानी मानी हस्तियों ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर स्वच्छ और अच्छी नीति से चलने वाले पक्ष आम आदमी पार्टी बल्लारपुर का दामन थाम लिया है, जिसमे "भारीप" के माजी जिल्हा उपाध्यक्ष उमेश कडु एवं चमार समाज के सचिव शंकरराव जोगे इंनका स्वागत आम आदमी पार्टी के जिल्हा विधि सलाहगार ऍड. किशोर पुसलवार जी एवं शहराध्यक्ष रविकुमार पुप्पलवार जी ने पार्टी का ताज पहना कर किया। Aam Aadmi Party Ballrapur
इस वक्त जिल्हा विधि सलाहगार किशोर पुसलवार, शहराध्यक्ष रविकुमार पुप्पलवार, उपाध्यक्ष अफजल अली और राकेश वडसकर, सचिव ऍड. पवन वैरागडे, संघठन मंत्री नीलेश जाधव, कोषाध्यक्ष आसिफ शेख, शुभम जगताप, सुदाकर गेडाम, आदर्श नारायणदास, आशीष फुलजले, ज्योति बाबरे, शीतल झाड़े, सरिता गुजर,समशेरसिह चौहान, कृष्णा मिश्रा, प्रशांत गद्दाला, सुमित ताकसांडे, सलमा सिद्दिकी, मीना केशकर, दुर्गा शेंडे, सोनम लाहोरे, स्नेहा गौर, उमेश कडू, शंकर जोगे और इत्यादि उपस्थिति रहे।