बल्लारपुर (संवाददाता)
रमेश निषाद
कर्तव्य मल्टीपर्पज फॉऊडेशन द्वारा बल्लारपुर शहर रवींद्रनगर वार्ड निवासी भाग्यश्री मेश्राम नामक युवती को आर्थिक मदत की गई, यह युवती महिला टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी Women's tennis ball cricketers है, इसका सिलेक्शन महिला टेनिस बॉल क्रिकेट नेपाल Nepal के लिये हुवा है, लेकीन भाग्यश्री मेश्राम की माली हालात ठीक नही होने से उन्होने हमारे कर्तव्य मल्टीपर्पज फॉऊडेशन Kartavya Multipurpose Foundation के संस्थापक, अध्यक्ष रविकुमार पुप्पलवार से सवांद साधा और आर्थिक मदद की गुजारीश की गई थी, इस बात को संज्ञान मे लेकर इस युवती की मदत करने का निर्णय सभी संस्था के सदस्यों द्वारा लिया गया, कर्तव्य मल्टिपर्पज फॉऊडेशन के सचिव ज्योती बाबरे, अफजल अली, प्रीति जगताप ने मिलकर भाग्यश्री मेश्राम के साथ उस परिसर के लोगो से चौक चौराहै पर खडे होकर भाग्यश्री मेश्राम को आर्थिक सहायता करने की लोगो से अपील की लोगोने भी अपनी जागरुकता का परिचय देते हुवे इस युवती के उज्जवल भविष्य के लिए, भर-भर के सहयाता राशि दी जो कुल 17,135 रु जमा हुई थी, उस वक़्त लॉकडाऊन Lockdown लगने के कारण खेल को स्थगित किया गया था, लेकिन अब 7 अक्टूबर से टूर्नामेंट Tournament शुरू हो रहा है, इसकी जानकारी भाग्यश्री मेश्राम के माध्यम से मिलते ही संस्था के पदाधिकारियों ने बीपीएड कॉलेज में इनके कोच से मुलाखात कर सम्पूर्ण जानकारी लेकर, आज दिनांक:- 02 अक्टूबर को जमा सहयोग राशि संस्था के पदाधिकारियों द्वारा भाग्यश्री मेश्राम को उनके कोच विक्की के मौजूदगी में सुपरुत किया गया।
इस वक्त प्रमुखता से उपस्थित संस्था के अध्यक्ष रविकुमार पुप्पलवार, उपाध्यक्ष संध्या तोगर , सचिव ज्योती बाबरे, कोषाध्यक्ष आसिफ हुसेन शेख , पराग दींडेवार , प्रीति जगताप जी,अफजल अली, शमशेर सिंग चौहान उपस्थित रहे।