संवाददाता/रमेश निषाद
बल्लारपुर - दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को विद्या प्रगति एजुकेशन सोसायटी Vidya Pragati Education Society द्वारा संचालित वैभव कॉन्वेंट स्कूल, बल्लारपुर में बड़े हर्षोल्लास से राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी Father of the Nation Mahatma Gandhi और लाल बहादुर शास्त्री Lal Bahadur Shastri जी की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के संस्थापक हेमंत मानकर सर, सचिव श्रीमती रजिया खान मैम, स्कूल के शिक्षा विभाग प्रमुख कु. सीमा आमटे मैम, स्कूल के मुख्याध्यापक विजय शिंदे सर, उपमुख्याध्यापक. श्रीकांत वनकर सर एवं शिक्षक गण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर महात्मा गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के कि गई।
इस कार्यक्रम में स्कूल के मुख्याध्यापक विजय शिंदे सर द्वारा महात्मा गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के दिवस पर शिक्षकों को संबोधित किया l कू अंजुम शेख मैम ने महात्मा गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्रीजी के जयंती के अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कल्पना खांड्रे मैम ने किया तथा आभार सन्नी माहेश्वरी सर ने किया l इस तरह कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग social distance का पालन करते हुए संपन्न हुआ l