बल्लारपुर( रमेश निषाद)
👉 महाराष्ट्र राज्य की सत्ताधारी गठबंधन सरकार के संयुक्त तत्वावधान में उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खिरी के केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के पुत्र द्वारा शांती पूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी से कुचलकर मारने के विरोध में बुलाए गए महाराष्ट्र बंद का असर बल्लारपुर में शत प्रतिशत देखने को मिला लगभग आंदोलन हुआ, कल सोमवार को दोपहर बारह बजे बल्लारपुर नगर परिषद चौक में शिवसेना ,कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस तीनों दलों के कर्मठ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पुराना व नया बस स्टैण्ड परिसर में पैदल मार्च कर कुछ खुली दुकानों को बंद कर करवाया है पश्चात पूरे शहर में बाईक रैली निकालकर शांतिपूर्वक सभी व्यापारियों से बंद करने का अनुरोध करते हुए आंदोलन कारियों ने बंद को सफल बनाया है। जबकि गांधी चौक में गहेरवार पूजा साम्रग्री की दुकान में एक युवक ने शराब के नशे में आंदोलन कारियों से अभद्रता पूर्वक वार्तलाप कर भागने पर उसकी अच्छी खातिरदारी होती यदि एपीआई विकास गायकवाड़ वहां आंदोलन कारीयों को रोकने में सफल नहीं होते पुलिस ने उस युवक को हिरासत में लिया है ।
Lakhimpur kheri
👉 इस बंद को सफल बनाने में कांग्रेस के घनश्याम मूलचंदानी , अब्दुल करीम , छाया मडावी, भास्कर मकोड़े ,देवेंद्र आर्य , मेघा भाले ,अफसाना सैय्यद ,अक्कुबाई भुक्या ,निशांत आत्राम , प्राणेश अमराज , इस्माईल ढकवाला शिवसेना के सिक्की यादव ,प्रकाश पाठक ,बाबा शाहू ,मीनाक्षी गालगट ,प्रदीप गेडाम ,प्रभाकर मुरकुटे ,राष्ट्रवादी कांग्रेस के बादल उराडे ,अर्चना बुटले ,शहजादी अंसारी के नेतृत्व में आंदोलन किया गया , इस बंद आंदोलन की सभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र वैद्य, महिला जिला अध्यक्ष बेबिताई उइके ,किसान सेल के अध्यक्ष जगदीश जुनघरी ,सुनील दहेगांवकर विशेष रूप से उपस्थित हुए सभा में केन्द्र तथा यूपी सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रमुख वक्ताओं ने मार्गदर्शन किया ।
